ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने नंदू गैंग के शूटर को किया गिरफ्तार, दो पिस्टल व कारतूस बरामद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 10:27 AM IST

Shooter of Nandu gang arrested: राजधानी में नंदू गैंग के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पहले कई मामलों में शामिल रह चुका है और जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद उसने सरेंडर नहीं किया था.

shooter of Nandu gang arrested
shooter of Nandu gang arrested

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शूटर विनोद उर्फ विक्की उर्फ सन्यासी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दो पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं और वह पहले भी हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी जैसे 13 मामलों में शामिल रहा है. साथ ही दिल्ली पुलिस का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पालम गांव थाने में कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस के अनुसार वह पालम गांव थाना इलाके में हुई हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. इस साल जुलाई में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पैरोल दिए जाने पर 20 जुलाई को रिहा होकर बाहर आया था, लेकिन बाहर आने के बाद 16 अगस्त को उसने सरेंडर नहीं किया. इसके बाद उसने थाना पालम गांव और नजफगढ़ इलाके में हत्या की कोशिश के तीन मामलों को अंजाम दिया. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए, वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 50 से अधिक मामलों के आरोपी को दबोचा, पिस्टल व कारतूस बरामद

इस बीच एएसआई रंधावा को उसके बारे में पता चला कि वह कृष्णा कॉलोनी, गुरुग्राम, हरियाणा के इलाके में छिपा हुआ है. डीसीपी अमित गोयल की निगरानी में एक टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे घेराबंदी करके दबोच लिया. पूछताछ में पता चला कि उसने 2009 से ही झूठे कागजात तैयार करके पालम गांव इलाके में जमीनों को हड़पना शुरू कर दिया था. जमीन के असली मालिकों ने इसका विरोध तो किया गया, लेकिन गैंग के कुख्यात अपराधियों द्वारा प्लॉट मालिकों से समझौता कर मामला रफा दफा कर दिया जाता था.

यह भी पढ़ें-नोएडा: दुष्कर्म के वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.