ETV Bharat / state

South West Delhi: खुद को CBI अधिकारी बताकर लोगों से करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 8:36 PM IST

साउथ वेस्ट दिल्ली (South West Delhi) के कैंट थाने की पुलिस टीम (Delhi Cant Police Station) ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो खुद को CBI का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करते थे.

South West Delhi
South West Delhi

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली (South West Delhi) के कैंट थाने की पुलिस टीम (Delhi Cant Police Station) ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो खुद को CBI का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करते थे. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 हजार रुपए की नगदी, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज के अलावा एक ऑटो भी बरामद किया है. आरोपियों की पहचान संजीव गिल और रितेश कुमार के रूप में की गई है. आरोपी संजीव दिल्ली के डाबरी का रहने वाला है और आरोपी रितेश उत्तम नगर के कृष्णा कॉलोनी का रहने वाला है.


CBI अधिकारी बताकर 50 हजार रुपए हड़पे
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह (DCP Ingit Pratap Singh) ने बताया कि 21 जून को एक शिकायतकर्ता ने दिल्ली कैंट थाने में चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह जामा मस्जिद (Jama Maszid) से कपड़े खरीदने के लिए भरतपुर से आया था. जिस ऑटो से वो जा रहा था उसमें एक दूसरा व्यक्ति खुद को CBI अधिकारी बताते हुए ऑटो में सवार हुआ था. उसने दस्तावेज और सामान की जांच की. इस तरह उसने करीब 50 हजार रुपए की चोरी की और कुछ दस्तावेज भी गायब कर दिए.

ये भी पढ़ें- Greater Noida: मिलावटी शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी, दो गिरफ्तार

इस मामले की जांच में टीम को ऑटो के पंजीकरण की सफलता मिली. ऑटो के मालिक के घर पर पश्चिम विहार (Pakshim Vihar) में पता लगा जिसने कहा कि उसने 2018 में उत्तम नगर में एक डीलर को अपना ऑटो बेच दिया था. पूछताछ करने पर डीलर ने खुलासा किया कि वर्तमान में TSR एक रितेश कुमार कृष्ण कॉलोनी उत्तम नगर (Uttam Nagar) के नाम पर किराए पर चल रहा है. पुलिस ने छापेमारी की और रितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उससे 12 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई और उसकी निशानदेही पर सहयोगी संजीव गिल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से आधार कार्ड एक हजार की नगदी और दस्तावेज बरामद किए गए जबकि एक साथ ही इनका अशोक अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार है. उम्मीद है कि पुलिस जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.