विंटर हिल्स सोसायटी की सड़क धंसने से मकानों पर खतरा, मकान मालिकों ने की बिल्डर्स के खिलाफ शिकायत

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 6:44 PM IST

Road collapses in Winter Hills Society in Uttam Nagar delhi

दिल्ली की विंटर हिल्स सोसायटी बनाने वाले बिल्डर्स की बिंदापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. ये शिकायत सोसायटी में मकान खरीदने वाले लोगों ने दर्ज कराई है. उनका कहना है कि सोसायटी की सड़क 3-4 बार धंस चुकी है. जिसके चलते करोड़ों रुपये खर्च करके मकान खरीदने के बाद भी वो बेघर होने की कगार पर हैं.

नई दिल्ली:राजधानी में हो रही तेज बारिश से सरकारी एजेंसियों की सड़क की पोल तो खुल ही रही है, लेकिन अब प्राइवेट बिल्डर्स के काम करने का भी खुलासा होने लगा है. ऐसा ही मामला उत्तम नगर इलाके में आया है. जहां उमंग बिल्डर्स ने विंटर हिल्स सोसायटी तैयार कर करोड़ों में फ्लैट्स बेंचे. वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी देने का भरोसा दिया. लेकिन अभी हुई बारिश में सोसायटी की सड़क जिस तरह धंस गयी, यहां रहने वालों की सांसें अटक गई है. फ्लैट मालिकों ने बिन्दापुर थाने में बिल्डर्स के खिलाफ लिखित शिकायत कर दी है.

उत्तम नगर इलाके में विंटर हिल्स सोसायटी उपाध्यक्ष और फ्लोर मालिक शिकायतकर्ता समीर सचदेवा ने कहा कि उमंग बिल्डर्स कम्पनी ने डीएमआरसी से लीज पर लेकर विंटर हिल्स नाम से सोसायटी बनाई. लोगों को सुविधाओं के साथ गारन्टी दी. तीन- चार साल के अन्दर ही विंटर हिल्स सोसायटी A, B,C, H , E ब्लाकों की बिल्डिंग के पास हल्की बारिस में सड़क धंस गई है.

विंटर हिल्स सोसायटी की सड़क धंसने से मकानों पर खतरा

आसपास बिल्डिंग के फ्लोर के मकानों को खतरों हो गया है लगातार बारिश होने से बरसात का पानी बिल्डिंग की जमीन की नींव में जा रहा है. सोसायटी के लोगों ने बिल्डर्स के खिलाफ बिन्दापुर थाने में लिखित शिकायत दी है अभी तक बिल्डर्स की तरफ से पीड़ित परिवार को कोई ठोस लिखित भरोसा नहीं दिया गया है.

Road collapses in Winter Hills Society in Uttam Nagar delhi
विंटर हिल्स सोसायटी की सड़क धंसी


ये भी पढ़ें- NCRB की रिपोर्ट में खुलासा,कोरोना काल में ये रहा आपकी दिल्ली में अपराधों का हाल

विंटर हिल्स सोसायटी में E ब्लाक में फ्लोर की मकान मालिक अनंता जो शिकायतकर्ता भी हैं. उनका कहना है कि सोसायटी में फ्लोर में बने फ़्लैट करोड़ों रुपये में खरीदा है 2018 में रहने के लिए आये हैं. तीन चार सालों के अन्दर ही दो तीन बार सड़क धंस गई है. सी ब्लाक में 20 से 30 फीट तक सड़क धंस गई है. बिल्डिंग के पिलर्स कमजोर होते जा रहे हैं.

road covered in light rain
हल्की बारिश में धंसी सड़क

फ्लोर खरीदा, लेकिन मकान होते हुए भी बेघर होने को मजबूर हो गए हैं. पुलिस को लिखित में शिकायत दी. कोई जांच आगे नहीं बढ़ी है. उमंग बिल्डर्स कोई ठोस जबाब नहीं दे रहे हैं अब डर लग रहा है, जाएं तो जाएं कहां?

written complaint against builders in bindapur police station
बिन्दापुर थाने में बिल्डर्स के खिलाफ लिखित शिकायत

ये भी पढ़ें- यूपी से पकड़े गए तीन संदिग्ध आतंकी, अब तक 9 गिरफ्तार

इस पूरे मामले में ETV भारत ने उमंग बिल्डर्स से बात करनी चाही, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी सम्पर्क नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.