ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी कोर्ट की सुनवाई के बाद दिल्ली लौटे, IGI एयरपोर्ट पर उमड़े समर्थक

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 6:36 PM IST

मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में सूरत कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद राहुल गांधी को दोषी करार दे दिया है. सूरत कोर्ट ने कांग्रेस नेता को 2 साल की सजा सुनाई थी.

राहुल गांधी कोर्ट की सुनवाई के बाद दिल्ली लौटे
राहुल गांधी कोर्ट की सुनवाई के बाद दिल्ली लौटे

राहुल गांधी कोर्ट की सुनवाई के बाद दिल्ली लौटे

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई, हालांकि बाद में अदालत ने 15 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत भी दे दी. जानकारी के अनुसार, मामला साल 2019 का है. जब लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक की रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर टिप्पणी किया था. आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था.

राहुल गांधी को 2 साल की सजा: भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी का आरोप था कि कांग्रेस नेता ने अपनी इस टिप्पणी से समूचे मोदी समुदाय का मान घटाया है. इसी मामले पर सूरत की अदालत ने आज फैसला सुनाया. अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. इस सूचना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेन्ट्रल दिल्ली में जमकर हंगाम और प्रदर्शन किया.

राहुल गांधी सूरत से दिल्ली लौटे: राहुल गांधी जब गुजरात के सूरत से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे तो बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान समर्थकों के द्वारा राहुल गांधी के स्पोर्ट में नारे लगाए गए. भीड़ को देखकर लग रहा था कि उनमें काफी जोश है और वे उनसे मिलने के लिए और उनकी झलक पाने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Air India Urine Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने DGCA को दो सप्ताह में अपीलीय समिति बनाने का दिया निर्देश

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह जब गुजरात के सूरत अदालत द्वारा राहुल गांधी को सजा सुनाई गई तो इसको लेकर विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई. बीजेपी के भी कई नेताओं और केंद्रीय मंत्रीयों ने इसको लेकर सवाल खड़े किए. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपने ट्विटर हैडल पर महात्मा गांधी के विचार को ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन - महात्मा गांधी.''

  • मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।

    - महात्मा गांधी

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Rahul convicted : क्या राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हो जाएगी, क्या है कानूनी प्रावधान, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.