नई दिल्ली: दिल्ली में AAP विधायक के विधानसभा में भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के 13,000 हजार करोड़ रुपये बकाया नहीं देने पर पालम विधानसभा विधायक भावना गौड़ के खिलाफ ऑफिस पर विरोध-प्रदर्शन किया. वार्ड में रुपये नहीं मिलने से कॉलोनियों में सभी काम बंद पड़े हैं.
विकास कार्यों के लिए भाजपा पार्षद जनता का पैसा मांग रहे
पालम विधानसभा में भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने पालम विधायक भावना गौड़ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. विधायक के ऑफिस पर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे पूर्व जिला अध्यक्ष महरौली विजय पंडित ने ईटीवी भारत को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार पर दिल्ली नगर निगम के 13,000 हजार करोड़ रुपये बकाया है. निगम के पास कॉलोनियों में काम करने के लिए फंड नहीं है, जिस कारण से अनेक कार्य वार्ड में रुक गए हैं. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि दिल्ली में तीनों ही निगम में भाजपा पार्षद कोई भी विकास कार्य न कर पाए. दिल्ली की जनता दिल्ली सरकार को टैक्स देती है. विकास कार्यों के लिए सभी भाजपा पार्षद जनता का पैसा मांग रहे हैं.
ये भी पढ़िएः-मनोज तिवारी बोले- दिल्ली सरकार जनता को लौटाए 13 हजार करोड़
पालम विधानसभा में AAP विधायक भावना गौड़ के ऑफिस पर भाजपा कार्यकताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. पालम वार्ड अमन जांगड़ा पार्षद, महावीर इक्लेव भाजपा पार्षद राजकुमार कराहना ने बताया कि भावना गौड़ साउथ दिल्ली नगर निगम की सदस्य भी बनाई गई है. विधायक अपने विधानसभा के वार्ड में विकास कार्य नहीं होने दे रही हैं. दिल्ली सरकार पर 13000 हजार करोड़ रुपये बकाया है.
दिल्ली सरकार पर 13000 हजार करोड़ रुपये बकाया
आज दिल्ली के सभी भाजपा पार्षद अपने अपने वार्ड के लिए रुपए मांगने AAP विधायक के पास आए हैं. पैसा नहीं मिलने से कॉलोनियों में अनेक विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. दिल्ली सरकार पर 13000 हजार करोड़ रुपये बकाया है, जनता को गुमराह कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में पूर्व पार्षद सीमा पंडित, महरौली जिला महिला अध्यक्ष सुनीता डबास, पार्षद इंद्रजीत कोर धामा,सन्दीप वत्स अध्यक्ष, बाला राजपूत, तीर्थ नेगी, कमलेश नारोलिया अध्यक्ष, पूनम चौधरी सहित भाजपा नेता शामिल हुए.