ETV Bharat / state

PCR Saved Life: कमरा बंद कर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, PCR ने समय पर पहुंचकर बचाई जान

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 2:34 PM IST

दिल्ली में पीसीआर ने समय पर पहुंचकर खुदकुशी करने जा रहे युवक की जान बचा ली. इससे पहले उसके पिता ने पीसीआर को फोन कर बताया था कि उनका बेटा खुदकुशी करने जा रहा है.

PCR saved life of young man
PCR saved life of young man

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रन्होला थाना के शिव विहार कलोनी में बुधवार को एक युवक ने अपने आपको घर के कमरे के अंदर बंद कर लिया और खुदकुशी की कोशिश करने लगा. युवक के पिता ने घबराकर पुलिस को कॉल करके सूचना दी कि उसके बेटे ने रूम को अंदर से बंद कर लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि, मेरे बेटे ने शराब पी रखी है और मुझे डर है कि वह अंदर किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे दे.

डीसीपी पीसीआर आनंद मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि, मौके पर तुरंत पीसीआर से सब इंस्पेक्टर राजेंद्र और कॉन्स्टेबल अजय की टीम पहुंची. उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और कमरे में बंद युवक अपने आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. युवक की मां ने बताया कि बेटे ने झगड़ा कर के खुद को कमरे में बंद कर लिया और सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें-करावल नगरः पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने भी की आत्महत्या, पढ़ें क्यों हुआ प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

इसके बाद पीसीआर टीम ने सूझबूझ से कमरे को खुलवाया और उस युवक को बाहर निकालकर समझा-बुझाकर उसे नॉर्मल किया. टीम ने कमरे के अंदर जाकर देखा कि युवक ने पंखे से फंदा लगाकर नीचे लटका रखा था. यदि थोड़ी और देर हो जाती तो वह कुछ कर भी सकता था. परिवारवालों द्वारा समय पर सूचना देने के बाद पांच मिनट के अंदर पुलिसकर्मियों की टीम के मौके पर पहुंचने की वजह से उस युवक की जिंदगी बच गई. वहीं परिवारवालों ने बेटे को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया.

यह भी पढ़ें-Man Attempted Suicide: रोहिणी कोर्ट में युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, नोट में लिखा- मां माफ करना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.