ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से एक और Bsf जवान की मौत, 100 से ज्यादा संक्रमित

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:48 PM IST

राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के साथ साथ कोरोना काल में बिना भय के अपना फर्ज अदा कर रहे जवान भी अब तेजी से कोरोना की जद में आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक बीएसएफ कांस्टेबल की मृत्यु कोरोना वायरस की वजह से हो गई. अब तक 3 बीएसएफ जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Corona virus snatches another BSF jawan
कोरोना वायरस ने छीनी एक और बीएसएफ जवान की सांसे

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा हैं और आए दिन लोगों की जान ले रहा है. अब यह बीएसएफ के जवानों के बीच भी अपनी पहुंच बना चुका है, और धीरे-धीरे अब बीएसएफ के जवानों की भी मृत्यु का कारण बन रहा है. बीएसएफ ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के कारण, बीएसएफ में एक-एक करके 3 जवानों की मृत्यु हो चुकी है.

कोरोना वायरस ने छीनी एक और बीएसएफ जवान की सांसे

जांच के बाद नेगेटिव आई थी रिपोर्ट

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, राजधानी में दिल्ली पुलिस के साथ लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए ड्यूटी दे रहे बीएसएफ के एक कांस्टेबल की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई है. आपको बता दें कि बीएसएफ कॉन्स्टेबल ने 5 जून को कमजोरी और कफ की समस्या के बाद -19 का टेस्ट करवाया था. जहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. लेकिन अचानक 8 जून को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां 9 जून को उन्होंने आईसीयू में अपना दम तोड़ दिया. दोबारा टेस्ट में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

100 जवान अभी भी है संक्रमित

इसके साथ ही बीएसएफ ने आंकड़े जारी कर यह भी जानकारी दी है कि वर्तमान में अभी भी लगभग 100 बीएसएफ के जवान कोरोना वायरस से संक्रमित है. जबकि इस वायरस से अब 435 जवान ठीक भी हो चुके हैं. इसके अलावा बीएसएफ ने यह भी जानकारी दी कि इस वायरस से अब तक 3 जवानों की मृत्यु हो चुकी है जो बेहद ही दुखद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.