ETV Bharat / state

कुख्यात ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, छह हजार से अधिक कार चोरी करने की आशंका

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 5:49 PM IST

कुख्यात ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
कुख्यात ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

सेंट्रल दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने कुख्यात ऑटो लिफ्टर अनिल चौहान को गिरफ्तार किया है. अनिल असम का रहनेवाला है. वहीं, द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल ने 327 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर काे गिरफ्तार किया है. Delhi crime news

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने कुख्यात ऑटो लिफ्टर अनिल चौहान को गिरफ्तार किया है (Notorious auto lifter Anil Chauhan arrested). पुलिस को सात साल से इसकी तलाश थी. यह असम का रहने वाला है (Anil Chauhan of Assam). तकरीबन 6000 से भी ज्यादा कार चुरा चुका है. सेंट्रल दिल्ली की पुलिस ने इसे एक इन्फॉर्मेशन पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल पाई है. जानकारी से पता चला है कि अनिल चौहान सोनीतपुर तेजपुर का रहने वाला है. दिल्ली में 12वीं तक की पढ़ाई की.

1998 में वाहन चोरी करना शुरू किया. विभिन्न हिस्सों से लगभग 6000 वाहन चोरी कर चुका है. उसकी तीन पत्नियां और सात बच्चे हैं. पुलिस पहले भी इसे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस के अनुसार, 2005 में दिल्ली पुलिस ने इसको पकड़ा था. इसके बाद आखिरी बार 2015 में गुवाहटी में असम पुलिस ने पकड़ा था. निजामुद्दीन थाने के एक आपराधिक मामले में पांच साल की सजा सुनाई जा चुकी है. अनिल पहले असम में ठेकेदार था. बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने उसकी सारी संपत्ति जब्त कर ली. इसके बाद बैंक ने उसकी सारी संपत्ति नीलाम कर दी और वह फिर से चोरी करने लगा.

पुलिस हिरासत में हेराेइन के साथ गिरफ्तार तस्कर.
पुलिस हिरासत में हेराेइन के साथ गिरफ्तार तस्कर.

इसे भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में अफगान तस्कर अरेस्ट, 30 करोड़ की हेरोइन बरामद

द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 327 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर काे गिरफ्तार किया है (Dwarka Anti Narcotics Cell arrested smuggler). पुलिस टीम ने इसके पास से दो इलेक्ट्रिक वेटिंग मशीन भी बरामद की है. इसके ऊपर पहले से आर्म्स एक्ट सहित तीन मामले चल रहे हैं. एक सप्ताह में नारकोटिक्स सेल ने लगातार तीन लोकल ड्रग तस्करी के मामलों का खुलासा किया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, गिरफ्तार हीरोइन तस्कर की पहचान गौरव उर्फ गोलू के रूप में हुई है. यह बिंदापुर के जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.

इस हेरोइन तस्कर के बारे में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी. उसी सूचना पर एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुभाष चंद, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, हेड कांस्टेबल अश्विनी, लेडी हेड कांस्टेबल सोनू काे ट्रेप के लिए लगाया. पुलिस ने इसे बी. ब्लॉक जेजे कॉलोनी में दबोच लिया. तलाशी में इसके पास से हेरोइन बरामद की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है. पूछताछ के बाद जब तस्कर की पहचान हुई तो पता चला है इसके ऊपर पहले से भी मामले चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.