ETV Bharat / state

Awareness Meeting: आग से बचाव को लेकर फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में की गई बैठक, कई विभाग के लोग रहे शामिल

author img

By

Published : May 17, 2023, 1:29 PM IST

दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी को लेकर फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया आग लगने से बचाव को लेकर बैठक की गई. साथ ही फैक्ट्री संचालकों को भी इस बारे में जागरूक किया गया.

Meeting held regarding fire prevention
Meeting held regarding fire prevention

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. खास करके फैक्ट्रियों आग लगने का सिलसिला जारी है. एक तरफ जहां फायरकर्मी मौके पहुंचकर आग पर काबू पाकर जान माल का नुकसान होने से बचा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वे लोगों को आग से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. शाहदरा के फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में इसी को लेकर मीटिंग की गई.

इसमें विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल की उपस्थिति में फायरकर्मियों की टीम पहुंची. इस बैठक में डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस.के. दुआ, डिवीजनल ऑफिसर अशोक कुमार जयसवाल एवं अन्य फायर ऑफिसर मौजूद रहे. एस.के. दुआ ने लोगों को बताया कि छोटी सी लापरवाही लोगों के बड़े नुकसान का कारण बन सकती है. उन्होंने आग लगने से बचने के उपायों के साथ बताया कि आग लगने पर फौरन कंट्रोल रूप को अपनी सही लोकेशन मुहैया कराएं, जिससे कि दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंच सके क्योंकि ट्रैफिक की वजह से भी रास्ते में दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि कोई भी छोटी फैक्ट्री चला रहा हो या बड़ी, फायर सेफ्टी का जरूर ध्यान रखें. इससे आग लगने पर उसपर तुरंत काबू पाया जा सके. समय पर आग पर काबू नहीं पाने के कारण आग लगने से बड़ा नुकसान हो सकता है.

वहीं फ्रेंड्स कॉलोनी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पंकज जैन ने कहा कि, मानसरोवर पार्क और झिलमिल मेट्रो स्टेशन के इंडसट्रियल एरिया में करीब 1 हजार छोटी फैक्ट्रियां हैं. यहां गर्मी के मौसम में आग लगने की कई घटनाएं होती है. इसी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए फायर अफसरों को बुलाया गया था. इस बैठक में बीएसईएस और दिल्ली जल बोर्ड की टीम भी मौजूद रही.

यह भी पढ़ें-नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची

बैठक में दिल्ली फायर सर्विस, मेनुफैक्चरर एसोसिएशन, दिल्ली जल बोर्ड और बीएसईएस के दो-दो लोगों को मिलाकर 8 लोगों की कमेटी बनाई गई, जो जांच करके फैक्ट्री संचालकों को जागरूक करने के साथ उनकी दिक्कतों को दूर करने का प्रयास करेगी. इसमें दिल्ली जल बोर्ड की टीम यह तय करेगी की उपलब्धता हर जगह तक हो, जिससे आग लगने पर पानी का तुरंत इंतजाम हो सके. वहीं बीएसईएस की टीम लोगों को वायरिंग को लेकर जागरूक करेगी, जिससे शॉर्ट सर्किट होने से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें-Fire Incident: ग्रेटर नोएडा के नवीन अस्पताल में लगी आग, आईसीयू में 5 मरीज थे एडमिट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.