ETV Bharat / state

MCD चुनाव में आप की जीत के बाद गरीब तबके में खुशी, जानिए, क्या कहा ई-रिक्शा वालों ने

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 3:20 PM IST

Lower class rejoicing after AAPs victory
Lower class rejoicing after AAPs victory

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद निम्न वर्ग के लोगों में खुशी का माहौल (Lower class rejoicing after AAPs victory) है. इस जीत के बाद लोगों को उम्मीद है कि जिस तरह आप ने राज्य में सरकार बनने पर सुविधाएं मुहैया कराईं उसी प्रकार एमसीडी में आने के बाद निचले स्तर पर पर भी सुविधाएं मिलेंगी. इसे लेकर ईटीवी भारत ने ई-रिक्शा चालकों से बातचीत की..

नई दिल्ली: राजधानी में MCD चुनाव को लेकर बुधवार को आए नतीजों से जहां भारतीय जनता पार्टी को जोर का झटका लगा है. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के निचले तबके के लोगों में भी खुशी का माहौल (Lower class rejoicing after AAPs victory) है. लोगों को उम्मीद है कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद फ्री बिजली, पानी, चिकित्सा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई उसी तरह अब एमसीडी में भी काफी सुविधाएं मिल पाएगी. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली के ई-रिक्शा चालकों से बात कर यह जानने की कोशिश की कि वो एमसीडी में आप की सरकार को लेकर क्या सोचते हैं.

बातचीत में ई-रिक्शा चालकों ने एमसीडी में आप के काबिज होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के आम लोगों के लिए काफी काम किया है. उन्होंने महिलाओं को फ्री बस की सेवा दी. लोगों के बिजली-पानी के बिल शून्य आ रहे हैं और उन्हें चिकित्सा-दवाइयां भी मुफ्त मिल रही हैं. इसलिए उम्मीद है कि अब तक जिन रेहड़ी-पटरी वालों और ई-रिक्शा चालकों को पुलिस वाले परेशान किया करते थे, उससे अब वह जरूर राहत पाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह दिल्ली सरकार के स्कूलों में उन्होंने उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं, वह एमसीडी के स्कूलों में भी वैसी ही व्यवस्था करेंगे. इससे उनके बच्चे भी बेहतर शिक्षा पा सकेंगे. इसके अलावा ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि पिछले 15 सालों से एमसीडी में बीजेपी थी और वो दिल्ली में कूड़े का पहाड़ बनाने के अलावा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन अब इससे दिल्ली के लोगों को निश्चित ही मुक्ति मिल जाएगी.

ई-रिक्शा वालों ने आप की जीत पर जताई खुशी

यह भी पढ़ें-MCD Election Result: सांसद रमेश बिधूड़ी के गढ़ में डूबी भाजपा की नैया

कहा जा रहा है कि इस एमसीडी चुनाव में कहीं ना कहीं दिल्ली में कूड़े के पहाड़, बीजेपी के लिए घातक साबित हुआ है. इसी वजह से बीजेपी को एमसीडी की सत्ता आप के हाथों गंवानी पड़ी. अब ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा कि अगले 5 सालों में केजरीवाल एमसीडी में क्या नए बदलाव ला पाते हैं और किस तरह लोगों के भरोसे पर खरे उतरते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.