ETV Bharat / state

Delhi Suicide: ITBP के जवान की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 4:47 PM IST

राजधानी दिल्ली (Delhi Suicide) में आइटीबीपी के एक जवान ने अपनी पत्नी से लड़ाई के बाद आत्महत्या कर ली है. मामला दक्षिण पश्चिम जिले के पालम थाना इलाके की बताई जा रही है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जवान को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.

ITBP के जवान की संदिग्ध हालात में मौत
ITBP के जवान की संदिग्ध हालात में मौत

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम थाना इलाके में रहने वाले आइटीबीपी के जवान की संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर के अंदर से डेड बॉडी मिली है. आइटीबीपी जवान की कनपटी और छाती पर गोली लगी हैं. पुलिस ने छानबीन करने के बाद मृतक जवान को पोस्टमार्टम के लिए हरी नगर के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे जवान के घर से गोली चलने की आवाज सुनी दी थी.

ITBP के जवान को गोली लगने से हुई मौत: मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की घर के आगे लोहे का दरवाजा लगा था, जो अंदर से बंद था और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी. क्राइम टीम के मौके पर पहुंचने के बाद दरवाजे के ऊपर का रोशनदान तोड़कर अंदर से दरवाजा खोला गया. अंदर देखा की एक सख्स मृतक हालत में पड़ा था. मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है, जो भारत तिब्बत सीमा पुलिस फोर्स में तैनात था.

जिनके पास रिवाल्वर की 4 गोलियां चली हुई थी, जिनके 4 खाली खोल औऱ 2 जिंदा कारतूस मौके से पुलिस को मिले हैं. सुधीर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात में पति ने झगड़ा किया था. जिससे बचने के लिए वह अपने मायके रोहिणी आ गई. सुबह पड़ोसी ने फोन करके बताया कि आपके घर से गोली चलने की आवाज आई है.

ये भी पढ़ें: Attempted murder in Delhi: लड़की से दोस्ती का चक्कर पड़ा भारी, एक युवक ने की दूसरे को जान से मारने की कोशिश

बहरहाल, पुलिस इस मामले में यह देख रही है कि मौत की वजह क्या हो सकती है ? घर से कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं, इसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस की तरफ से नहीं की गई है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है, लेकिन शुरुआती जांच में पुलिस को यही लग रहा है कि रात में हुई लड़ाई-झगड़े के बाद जब पत्नी गुस्से में घर छोड़कर चली गई, तो उसने फिर अवसाद में आकर खुद को गोली मार ली. हालांकि गोली कनपटी के अलावा छाती पर भी लगी है, इसको लेकर पुलिस को कुछ संदेह को लग रहा है.

ये भी पढ़ें: Vehicle Thieves Arrested: दिल्ली एनसीआर से गाड़ियां चुराकर गोदाम में कर देते थे डिस्मैंटल, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.