ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले इंटरनेशनल इमीग्रेशन रैकेट का मास्टरमाईंड गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 11:52 AM IST

दिल्ली में लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले इंटरनेशनल रैकैेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया (immigration racket mastermind arrested) है. आरोपी के पास से फर्जी वीजा और एटीएम कार्ड सहित अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं.

immigration racket mastermind arrested
immigration racket mastermind arrested

इंटरनेशनल इमीग्रेशन रैकेट का मास्टरमाईंड गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले इंटरनेशनल इमीग्रेशन रैकेट के मास्टरमाईंड को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई (immigration racket mastermind arrested) है. इस मामले में गिरफ्तार मास्टरमाईंड की पहचान गौरव गुसाईं के रूप में हुई है जो दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है. आरोपी दुबई में बैठकर इस सिंडिकेट को चला रहा था. पुलिस ने इसे तब गिरफ्तार किया जब ये अवैध रूप से नेपाल के रास्ते सड़क मार्ग से होता हुआ दिल्ली पहुंचा.

डीसीपी रवि कुमार सिंह के अनुसार, इसके पास से 35 इंटरनेशनल पासपोर्ट, फ्रांस के 4 फर्जी वीजा, 4 एटीएम कार्ड, 1 एमिरेट्स कार्ड, 6 बैंक पासबुक और 3 मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपी ने 2015 में इस फेक वीजा रैकेट की शुरुआत की थी. इसके भारत के कई शहरों के एजेंट से लिंक हैं, और ये यूपी और गुजरात के अपने सहयोगियों से फर्जी वीजा और अन्य यात्रा दस्तावेज प्राप्त करता था.

उन्होंने बताया कि इस साल मार्च की 16 और 24 तारीख को आईजीआईए के इमीग्रेशन डिपार्टमेंट से दो अलग-अलग मामलों में पेरिस जा रहे कुल 4 हवाई यात्रियों के फर्जी वीजा पर यात्रा करने की शिकायत मिली थी. दोनों मामलों में पुलिस ने पूछताछ के बाद यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया था. 16 मार्च को पकड़े गए यात्रियों में सुच्चा सिंह, सुरजीत सिंह और अमनदीप सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वो उनके कॉमन फ्रेंड के माध्यम से दिल्ली के ऊत्तम नगर के रहने वाले गुरिंदर सिंह मोखा और रोपड़, पंजाब के रहने वाले संदीप कुमार नाम के एजेंट के संपर्क में आए थे, जिन्होंने उन्हें पेरिस जाने के लिए 15 लाख रुपये प्रति यात्री की कीमत से 45 लाख रुपये में फ्रांस का फर्जी वीजा देने की बात की थी.

बाद में इसकी डील 36 लाख रुपये में फाइनल हुई और उन्होंने 5 लाख रुपये बतौर एडवांस उन्हें दिया था. इसके बाद उन्होंने उनका संपर्क गौरव गुसाईं नाम के एजेंट से करवाया था, जो दुबई में बैठ कर दिल्ली से ह्यूमन ट्रैफिकिंग के काम को संचालित करता है. वहीं दूसरे मामले में पकड़े गए हरियाणा के हवाई यात्री सुशील कुमार ने पुलिस को बताया था कि वो उनके भाई के द्वारा गौरव गुसाईं नाम के एजेंट के संपर्क में आए थे. उनके भाई की उससे मुलाकात तब हुई थी, जब वो टूटिस्ट वीजा पर दुबई गया हुआ था. वहां उसने गौरव गुसाईं को 50 हजार रुपये एडवांस के रूप में दिए और बाकी के साढ़े 12 लाख रुपये यूरोप पहुंचने के बाद देने की डील तय हुई थी.

वैश्विक स्तर पर विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी के इस गोरखधंधे के खुलासे के लिए, एसीपी आईजीआईए वीरेंद्र मोर की देखरेख में एसएचओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुमित कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया था. मामला आईजीआईए थाने में दर्ज होने के बाद से ही गुरविंदर सिंह मोखा और संदीप कुमार अपने-अपने घरों से फरार चल रहे थे. लेकिन लगातार उनकी तलाश में जुटी पुलिस को आखिरकार उनके बारे में सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को क्रमशः दिल्ली और पंजाब से धर दबोचा. लेकिन गौरव गुसाईं फिर भी पुलिस की पहुंच से बाहर था, क्योंकि को दुबई में बैठकर इस ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट को ऑपरेट कर रहा था, और लगातार दुबई-यूएसए में छुप कर रह रहा था. बाद में पुलिस को पता चला कि वो अक्सर भारत आता रहता है, जिससे कि वो अपने ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट को सही तरीके से चला सके। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया, जिससे वह भारत आने पर पकड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने कुख्यात ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, 10 मामलों का खुलासा

इसके बाद वह जून 2022 में नेपाल के रास्ते सड़क मार्ग से भारत आया था. इस दौरान वो वर्चुअल इंटरनेशनल नंबर और व्हाटस्ऐप कॉल का इस्तेमाल कर रहा था. इसपर पुलिस ने उसके इंटरनेशनल नंबर को सर्विलांस पर लगाया. टेक्निकल सर्विलांस और बारीकी से उसके कॉल रिकॉर्ड्स की जांच से आखिरकार पुलिस उसके मूवमेंट को ट्रैक करने में कामयाब हुई और पुलिस को उसके दिल्ली में होने का पता चला. पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी की और आखिरकार रोहिणी इलाके से उसे धर दबोचने में कामयाब हुई.

जांच के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 35 इंटरनेशनल पासपोर्ट, फ्रांस के 4 फर्जी वीजा, 4 एटीएम कार्ड, 1 एमिरेट्स कार्ड, 6 बैंक पासबुक और 3 मोबाइल बरामद किया। इससे पहले, इस मामले में पुलिस ने 17 मार्च को आरोपी एजेंट संदीप कुमार को रोपड़, पंजाब से, जबकि 23 मार्च को गुरिंदर सिंह मोखा को दिल्ली के ऊत्तम नगर से गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है, और उससे आगे की पूछताछ कर उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर पूरे सिंडिकेट के खुलासे में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.