ETV Bharat / state

IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट से जाना है तो साढ़े 3 घंटे पहले पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 4:46 PM IST

इंडिगो ने मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी और भीड़भाड़ की शिकायतों के बाद एडवाइजरी जारी की है. इसमें यात्रियों को घरेलू उड़ान के लिए कम से कम साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए कहा गया है. (Indigo Airlines issued advisory passenger reach airport prior 3 and a half hours for domestic departure)

IndiGo Airlines ने जारी की एडवाइजरी
IndiGo Airlines ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: इंडिगो ने दिल्ली एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने वाले पैसेंजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि समय से साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे. साथ ही कम से कम सामान लेकर आए. इस एडवाइजरी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि एयरलाइन कंपनी ने यह कदम दिल्ली के इंदिरा गांधी स्थित टर्मिनल 3 पर पिछले कुछ दिनों से लगातार सिक्योरिटी चेकइन में लगने वाले लंबे समय को लेकर उठाया है.

इंडिगो ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, 'यात्रियों से अनुरोध है कि वे घरेलू प्रस्थान से कम से कम 3.5 घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंचें और 7 किलोग्राम वजन का केवल एक सामान ले जाएं. कृपया सुनिश्चित करें कि आपने अतिरिक्त सुविधा के लिए अपना वेब चेक-इन पूरा कर लिया है.' एयरलाइन ने हवाई यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर प्रवेश के लिए गेट नंबर 5 और 6 का उपयोग करने के लिए भी निर्देशित किया.

IndiGo Airlines ने जारी की एडवाइजरी
IndiGo Airlines ने जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें: नए साल पर दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, सरकारी अस्पतालों में अब 450 टेस्ट मुफ्त

बीते दिनों मंत्री सिंधिया ने किया था दौराः लोगों की शिकायत और एयरपोर्ट पर भीड़ की सूचना पाकर सोमवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर चेकइन प्रक्रिया में लगने वाले समय का जायजा लिया. उस दौरान उन्होंने यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए संबंधित विभाग और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए थे.

आज भी देश के सबसे शानदार और व्यस्त दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की हालत वैसी ही बनी हुई है, जहां यात्रियों की भीड़ और लंबी कतारें देख कर ऐसा प्रतीत होता है, जैसे ये एयरपोर्ट नहीं कोई रेलवे स्टेशन है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Dec 13, 2022, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.