ETV Bharat / state

Gold Smuggling news: IGI एयरपोर्ट पर 2.42 करोड़ का गोल्ड बरामद, 2 ग्राउंड स्टाफ गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 9:14 PM IST

IGI एयरपोर्ट पर सोना तस्करी को लेकर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. इसके तहत टर्मिनल 3 पर 2.42 करोड़ का गोल्ड बरामद किया गया है. साथ ही मौके से पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

IGI एयरपोर्ट पर 2.42 करोड़ का गोल्ड बरामद
IGI एयरपोर्ट पर 2.42 करोड़ का गोल्ड बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 2 करोड़ 42 लाख का गोल्ड बरामद किया है. बरामद किए गए गोल्ड को कस्टम के सेक्शन 110 के तहत जप्त कर लिया गया है. मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

कस्टम विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर प्रवीण कुमार बाली ने बताया कि इस तस्करी के बारे में डीआरआई लुधियाना जोनल ऑफिस को एक सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी. बहरहाल, आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर भारी मात्रा में गोल्ड बरामद हुआ है. इस मामले में दो ग्राउंड स्टाफ शामिल है, उन दोनों को भी पकड़ा गया और उनके पास से दो अलग-अलग मामलों में 4635 ग्राम सोना बरामद किया गया. जिसकी कीमत 2.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

कस्टम की इंटेलिजेंस अलर्ट: गौरतलब है कि कस्टम की इंटेलिजेंस टीम गोल्ड तस्करी के साथ-साथ ड्रग्स और दूसरे आइटम की तस्करी को लेकर भी अलर्ट रहती है. सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन करके ना केवल तस्करी के सामान को बरामद करती है, बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाती है.

ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट से लाखों का गोल्ड बरामद, बैग और कपड़ों में छुपाकर विदेशी नागरिक लाया था सोना

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर: दिल्ली के इलाकों से चुराए गए मोबाइल को उसका आईएमईआई नंबर चेंज करके सैकड़ों की संख्या में नेपाल और बांग्लादेश में बेचने वाले गिरोह में शामिल और IMEI नंबर चेंज करने वाले मास्टरमाइंड को आउटर डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड की पहचान गौरव के रूप में हुई है. यह सुल्तानपुरी के हरी एनक्लेव का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने 59 मोबाइल बरामद किया गया है. डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पिछले 90 दिनों के अंदर 1000 चोरी का मोबाइल नेपाल और बांग्लादेश भेजा जा चुका है. इसने इस गोरखधंधे के लिए मोबाइल की बड़ी शॉप खोली थी और वहां पर यही धंधा कर रहा था. इसकी सूचना स्पेशल स्टाफ की टीम को मिली थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: Gold Smuggling News: IGI एयरपोर्ट पर 1.68 करोड़ का सोना जब्त, कस्टम पुलिस ने विदेशी नागरिक को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.