ETV Bharat / state

खून से लथपथ शुभम को दो अस्पतालों ने भर्ती करने से किया था मना, युवक की हत्या के मामले में दोस्त ने किए कई खुलासे

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 6:11 PM IST

Friend reveals in case of murder of young man
Friend reveals in case of murder of young man

दिल्ली में युवक की पत्थर मारकर हत्या करने के मामले में उसके दोस्त ने कई खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वह अपने दोस्त को कंधे पर लादकर दो हॉस्पिटल गया, जहां उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया. इसके अलावा उसने घटना के दिन क्या हुआ, इसके बारे में भी पुलिस को बताया है.

मृतक के परिजन के लगाए आरोप

नई दिल्ली: राजधानी में द्वारका जिला के उत्तम नगर में युवक की सड़क पर पत्थर मारकर हत्या करने के मामले में परिजनों ने कहा है कि इलाज में देरी के चलते युवक ने दम तोड़ दिया. इसके पीछे दो अस्पतालों की लापरवाही सामने आई है. दरअसल दोनों अस्पतालों ने शुभम को भर्ती करने से मना कर दिया था. हत्या को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में शुभम के दोस्त ने अस्पतालों की लापरवाही की भी बात बताई है.

समय पर नहीं मिला इलाज: द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा है कि इसकी जांच की जा रही है. मृतक के परिवार वालों ने सीएम केजरीवाल से अस्पताल पर भी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय पर इलाज किया जाता तो शुभम की जान बच सकती थी. उन्होंने बताया कि वे शुभम को पहले महेंद्रु हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद शुभम का दोस्त उसे कंधे पर लेकर मग्गो हॉस्पिटल ले गया और यहां भी उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया. साथ ही उन्होंने पुलिस पर मामले को लेकर टाल-मटोल करने का आरोप लगाया.

हॉस्पिटल पहुंचने में लगा समय: इतना ही नहीं, शुभम को गांधी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां पहुंचने में डेढ़ घंटे का समय लग गया और ज्यादा खून बहने की वजह से शुभम की मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि दिल्ली सरकार कहती है कि पहले इलाज होना चाहिए, लेकिन अस्पतालों की लापरवाही के चलते शुभम का दोस्त उसे खून से लथपथ अवस्था में कंधे पर लेकर अस्पतालों का चक्कर लगाता रहा. अस्पतालों की लापरवही की वजह से ही शुभम की जान गई है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: उत्तम नगर में सिर पर पत्थर मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दोस्त ने बताया घटनाक्रम: मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. शुभम के दोस्त ने बताया कि आरोपी बार में शुभम से बात कर रहे थे, जिसके दौरान दोनों में बहस शुरू हो गई. आरोपियों का कुछ समय पहले शुभम के चचेरे भाई के साथ विवाद हुआ था, इसलिए वे शुभम को जानते थे. इस बीच बार मालिक ने बीच बचाव भी किया, लेकिन आरोपी दोबार आकर शुभम को बाहर ले गए और उसपर हमला कर दिया, जिसके बाद वह फरार हो गए. दो अस्पतालों से भर्ती करने के लिए इनकार किए जाने के बाद, उसे गांधी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां मृतकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.