ETV Bharat / state

दिल्ली में 300 रुपये की दिहाड़ी के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 10:19 PM IST

दिल्ली में एक शख्स ने 300 रुपये के लिए दोस्त की हत्या कर दी. दोनों व्यक्ति एक ही टेंट हाउस में काम करे थे. जहां टेंट मालिक ने आरोपी की एक दिन की दिहाड़ी मृतक को दे दी, इपर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

300 रुपए की दिहाड़ी के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या
300 रुपए की दिहाड़ी के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाना इलाके में एक शख्स की 300 रुपए की दिहाड़ी के लिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान जोगिंदर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही है. नई दिल्ली जिला पुलिस ने कुछ ही घंटे की भीतर हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुधबनी निवासी अजीत कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है.

एडिशनल डीसीपी डॉ. हेमंत तिवारी के मुताबिक आज तड़के लगभग 3 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक शख्स उद्यान मार्ग पर बिजली घर के पास दूसरे शख्स को डंडे और लात घूसों से दूसरे जमकर पिटाई कर रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अचेत अवस्था में एक शख्स पड़ा हुआ है. इसके बाद फौरन उसे लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तफ्तीश के दौरान मृतक की पहचान जोगिंदर के तौर पर हुई. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया और आगे की छानबीन में जुट गई है. छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें एक शख्स जोगिंदर की पिटाई कर रहा था. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे धर दबोचा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में छात्र की सनसनीखेज हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, देखें कैसे चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बेघर हैं और जोगिंदर के साथ ही फुटपाथ पर रहता था. बग्गा टेंट हाउस में दोनों एक साथ काम करते थे. हालांकि अजीत की एक दिन के काम की 300 रुपये की दिहाड़ी टेंट मालिक से जोगिंदर ने ले रखी थी, जिसपर दोनों के बीच विवाद हो गया. वारदात वाली रात दोनों के बीच इसी बात को लेकर मारपीट होने लगी, जिसके बाद आरोपी ने लात-घुसे और डंडे से पीट-पीट कर जोगिंदर की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर फिर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.