ETV Bharat / state

पता पूछने पर बौखलाई महिला, डिलीवरी ब्वॉय को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से मारा, महिला सिपाही के भी बाल नोच डाले

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Aug 23, 2023, 10:59 AM IST

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक महिला ने डिलीवरी ब्वॉय को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से हमला किया. डिलीवरी ब्वॉय का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपी महिला से पता पूछा था. इस बात से महिला इतना बौखला गई कि उसने डिलीवरी ब्वॉय पर हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

महिला की करतूत CCTV कैमरे में कैद

दिल्ली: द्वारका इलाके में पता पूछने पर चाकूबाजी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला पता पूछने पर इतना बौखला गई कि उसने चाकू लेकर डिलीवरी बॉय पर ताबतोड़ हमले कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. डंडा लेकर पुलिस की पीसीआर वैन सहित कई गाड़ियों को तोड़ने की कोशिश की और महिला सिपाही के बाल नोच डाले. पुलिस ने महिला के हमले से घायल डिलीवरी बॉय को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

डिलीवरी बॉय को पता पूछना पड़ा महंगा

पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी महिला को काबू किया जा सका. जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई. यह हाइवोल्टेज ड्रामा घंटो तक चला और आरोपी महिला की सारी हरकतें सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 का है. एक निजी कंपनी के लिए काम करने वाला डिलीवरी बॉय गोलू 18 अगस्त की रात डिलीवरी देने DDA के फ्लैट में गया था. यहां पता ना मिलने पर उसने 42 साल की एक महिला से एड्रेस पूछा. पता पूछने पर महिला भड़क गई और उसने चाकू लेकर तीन से चार बार युवक पर हमला कर दिया.

आरोपी महिला पर FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. उसकी हरकतों से पूरी सोसाइटी परेशान है. लेकिन पुलिस में शिकायत न होने की वजह से महिला पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. फिलहाल द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 186/323/332/336/353/427 के तहत केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Crime In NCR: ड्राइविंग सीख रही महिला ने तीन लोगों पर चढ़ाई कार, फिर बेटी के साथ किया बवाल

Last Updated : Aug 23, 2023, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.