ETV Bharat / state

द्वारका: बीजेपी की पूर्व पार्षद ने गरीबों को बांटा सूखा राशन

author img

By

Published : May 27, 2021, 6:32 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 4:24 PM IST

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर द्वारका में बीजेपी की पूर्व पार्षद विशाखा शैलानी ने प्रवासी मजदूरों को सूखा भोजन वितरण किया. उनका कहना है कि उन्होंने पूरे लॉकडाउन में गरीबों और प्रवासी मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया, ताकि कोई भी भूखा न सोए.

पूर्व पार्षद विशाखा शैलानी
पूर्व पार्षद विशाखा शैलानी

नई दिल्ली: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर द्वारका में बीजेपी की पूर्व पार्षद विशाखा शैलानी ने प्रवासी मजदूरों को सूखा भोजन वितरण किया. उनका कहना है कि उन्होंने पूरे लॉकडाउन में गरीबों और प्रवासी मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया, ताकि कोई भी भूखा न सोए.

लॉकडाउन मे कोई भूखा न सोए
द्वारका सेक्टर 19 में बुद्ध जयंती के मौके पर हर साल वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध जयंती का पर्व मनाया जाता है. भाजपा पूर्व पार्षद विशाखा शैलानी ने बताया कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की वजह से तमाम लोगों के पास काम नहीं है. बुद्ध पूर्णिमा के खास मौके पर प्रवासी लोगों को घर का बना हुआ राशन बांटा गया, जिससे कोई भी परिवार भूखा न रहे. प्रबुद्ध भारती इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन में लगातार सूखा राशन एक सप्ताह से दिया जा रहा है.

पूर्व पार्षद ने गरीबों को बांटा सूखा राशन


ये भी पढ़ें- दिल्ली: 24 घंटे में डेढ़ हजार से कम कोरोना केस, दो फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर



गरीबों का कपड़े-राशन उपलब्ध करा रही संस्था

प्रबुद्ध भारती इंटरनेशनल संस्था की अध्यक्ष विशाखा शैलानी ने कहा उनकी संस्था के सहयोग से एक साल से कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है. मौसम के अनुसार गरीबों को कपड़े, दिव्यांगों को कम्बल, राशन बांटा जा रहा है. आज विश्व के साथ देश भी महामारी से जंग लड़ रहा है. कोविड नियमों का पालन करते रहने से ही कोरोना वायरस बीमारी बचा जा सकता है.

Last Updated :Jun 17, 2021, 4:24 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.