ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर दिनदहाड़े फायरिंग, फिरौती की पर्ची फेंककर भागे बदमाश

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 9:13 PM IST

Delhi Firing: दिल्ली के द्वारका में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी कई राउंड फायरिंग के बाद रंगदारी के रकम की पर्ची फेंककर मौके से फरार हो गए.

प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर दिनदहाड़े फायरिं
प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर दिनदहाड़े फायरिं

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर, बिल्डर, बिजनेसमैन, केबल ऑपरेटर, शराब व्यापारी के ऑफिस और घर पर फायरिंग की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अलग-अलग गैंग से जुड़े गैंगस्टर लगातार फायरिंग करवाते हैं और पर्ची फेंककर रंगदारी की मांग करते हैं. ऐसा ही एक मामला द्वारका के बिंदापुर थाना इलाके से सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग के बाद एक्सटॉर्शन मनी की मांग की गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस फायरिंग में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे के आसपास फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पाकर मौके पर बिंदापुर थाना पुलिस पहुंची. इस दौरान जांच में पता चला कि तीन लोग वहां पर पहुंचे थे, जिन्होंने कई राउंड फायरिंग की है. पुलिस ने धारा 307/389/34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया है.

डीसीपी ने बताया कि जिस प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग की गई है, उससे पहले किसी भी तरह की रंगदारी की रकम मांगने की जानकारी नहीं है. ना ही किसी तरह की कोई धमकी इस मामले को लेकर मिली थी.

गौरतलब है, कि आज ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने वजीराबाद इलाके में एक बिजनेसमैन के घर पर 30 नवंबर को हुई फायरिंग मामले में नाबालिक सहित दो बदमाशों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी फायरिंग करने के बाद रंगदारी की डिमांड वाला पर्ची फेंककर भागे थे. इससे पहले भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई जगह इस तरह की फायरिंग हो चुकी है. हाल में ही, पंजाबी बाग इलाके में पंजाब के पूर्व एमएलए और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग की गई थी. उस मामले में भी दिल्ली पुलिस ने काफी छानबीन के बाद दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.