ETV Bharat / state

Delhi Fire Service: पॉल्यूशन कम करने उतरी दिवाली पर 281 जगहों की आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2023, 3:30 PM IST

आग के बाद धूल पर काबू
आग के बाद धूल पर काबू

दिल्ली में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां इन दिनों काफी सक्रिय है. दो दिन पहले जहां इन गाड़ियों ने दिल्ली में 281 जगहों पर लगी आग को बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, आज से इन्हें दिल्ली में धूल कम करने की नई जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली के 13 हॉट स्पॉट पर धूल को कम कर प्रदूषण के ग्राफ को कम करने में ये अब पूरी तरह मुस्तैद हैं.

आग के बाद धूल पर काबू

नई दिल्ली: दिल्ली में दीपावली से पहले हुई बारिश के कारण दिल्ली में पॉल्यूशन खत्म हो गया था और लोगों ने राहत की सांस ली थी. छोटी दीपावली के दिन से ही पॉल्यूशन का लेवल धीरे-धीरे बढ़ना चालू हुआ, वह दीपावली की रात फिर पुराने स्थिति में पहुंच गया. इसकी वजह से फिर से सरकार को एक्शन में आना पड़ा. दिल्ली में आग को बुझाने वाली फायर ब्रिगेड फिर से पॉल्यूशन कम करने के लिए मैदान में पहुंच गई है.

13 हॉट स्पॉट पर धूल कम करने की कवायद : आज से दिल्ली के अलग-अलग 13 हॉटस्पॉट पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की छिड़काव करना शुरू कर दिया है. इसकी पुष्टि फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की है. उन्होंने बताया कि 13 हॉटस्पॉट सरकार ने निर्धारित किया है. वहां पर दीपावली से पहले भी पानी की छिड़काव की शुरुआत की गई थी. फायर टेंडर की मदद से पानी का छिड़काव पेड़ों पर, सड़कों पर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :Delhi Air Pollution: आनंद विहार में फिर बढ़ेगा प्रदूषण, दिल्ली जाने वाली BS-3 और BS-4 बसों का कौशांबी डिपो से संचालन

पानी का कर रही छिड़काव : यहां सुबह 6 बजे से शुरुआत की जाती है और फिर वही फायर की गाड़ी दोबारा दो-तीन बार पहुंच करके पानी का छिड़काव करती है. फिर शाम में इस तरीके से उन्हें हॉटस्पॉट पर पहुंचकर फायर की गाड़ी पहुंचकर पानी का छिड़काव करती है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा जल बोर्ड के टैंकर और एमसीडी के टैंकर भी अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर घूम-घूम कर पानी का छिड़काव कर रहे हैं. जिससे सड़कों पर उड़ने वाला धूल पानी के संपर्क में आकर बैठ जाए. ताकि पॉल्यूशन को कम करने की कोशिश किया जा सके.

दीपावली के बाद बिगड़ी स्थिति: गौरतलब है कि दीपावली से पहले स्थिति यह हो गई थी कि दिल्ली में हेलीकॉप्टर के जरिए बारिश कराने के प्लान पर काम किया जा रहा था. एक दिन की बारिश ने सरकार को बड़ी राहत दी थी, लेकिन फिर बढ़े प्रदूषण ने स्थिति को भयावह बना दिया. इससे निबटने की कवायद जारी है.

ये भी पढ़ें :Delhi Air Pollution: दिल्ली में तापमान हुआ कम लेकिन प्रदूषण से राहत नहीं, जानें अपने इलाके का एक्यूआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.