ETV Bharat / state

FBI डायरेक्टर क्रिस्टोफर ए रे ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2023, 10:46 PM IST

दिल्ली पुलिस मुख्यालय
दिल्ली पुलिस मुख्यालय

FBI Director met Delhi Police Commissioner: संघीय जांच ब्यूरो के निदेशक क्रिस्टोफर ए रे ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय अपराधों पर अंकुश के लिए सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया.

नई दिल्ली: संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के डायरेक्टर क्रिस्टोफर ए रे ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, एफबीआई प्रमुख ने दिल्ली पुलिस के साथ आतंकवाद, साइबर धोखाधड़ी और फर्जी कॉल सेंटर समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की. एफबीआई प्रमुख के दौरे के चलते पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया था.

एफबीआई के निदेशक को दिल्ली पुलिस के अधिदेश, चुनौतियों और संगठनात्मक ढांचे तथा दोनों कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच संभावित आपसी सहयोग के क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई. आपराधिक मामलों पर आदान-प्रदान बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने में संरचनात्मक समन्वय में सुधार पर विशेष जोर दिया गया.

दोनों एजेंसियों ने कानून प्रवर्तन के लिए उभरती प्रौद्योगिकी आधारित चुनौतियों, अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधों को हल करने में घनिष्ठ सहयोग, एन्क्रिप्टेड सेवा प्रदाताओं तक पहुंच की सुविधा पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. संचार अनुप्रयोगों और विभिन्न देशों में परिचालन का लाभ उठाने और आश्रय खोजने वाले अपराधियों को रोकने के लिए जानकारी साझा करने की आवश्यकता पर बातचीत की.

पुलिस कमिश्नर दिल्ली और डायरेक्टर एफबीआई ने पारस्परिक संचार, अनुभव और संसाधन के अधिक औपचारिक और साथ ही अनौपचारिक चैनलों को प्रोत्साहित किया. दोनों प्रमुखों ने अपने संबंधों की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया.

एफबीआई डायरेक्टर ने दिल्ली पुलिस के सीनियर पुलिस ऑफिसर के साथ बातचीत करते हुए एफबीआई प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भविष्य में संबंधों में गुणात्मक वृद्धि होगी. वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से दुनिया के सबसे बड़े महानगरीय पुलिस बलों में से एक हेडक्वार्टर का विजिट करने के लिए एफबीआई डायरेक्टर को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्हें आने वाले दिनों में आपराधिक जांच, आपसी चिंता के क्षेत्रों और संबंध निर्माण के सभी मामलों में सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.