ETV Bharat / state

दादा देव ग्राउंड में एकजुट हुए दिल्ली देहात के 360 गांव के किसान, आंदोलन का करेंगे समर्थन

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 6:35 PM IST

कृषि बिल को लेकर पंजाब से आए किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में अब दिल्ली देहात के 360 गांव के किसानों ने भी समर्थन करने का फैसला लिया है. दादा देव ग्राउंड में गुरुवार को हुई पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली देहात के किसानों द्वारा एक कमेटी बनाई जाएगी.

Farmers of 360 villages of Delhi countryside united in Dada Dev Ground will also support the movement
दादा देव ग्राउंड में किसानों की पंचायत

नई दिल्ली: कृषि बिल को लेकर पंजाब से आए किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में अब दिल्ली देहात के 360 गांव के किसानों ने भी समर्थन करने का फैसला लिया है. जिसके लिए गुरुवार को वे सब पालम के दादा देव ग्राउंड में एकजुट हुए हैं. इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि किस तरह किसान काफी संख्या में दादा देव ग्राउंड में एकजुट हुए हैं.

दादा देव ग्राउंड में किसानों की पंचायत

किसान आंदोलन को पूरी तरह से करेंगे सपोर्ट

इस बारे में मटियाला गांव के निगम पार्षद रमेश मटियाला ने बताया कि किसानों के साथ की जा रही नाइंसाफी और दुर्व्यवहार को देखते हुए गुरुवार को दिल्ली देहात के 360 गांव के किसान यहां एकजुट हुए हैं. उन सबने निर्णय लिया है कि वह भी किसान आंदोलन को पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे.

खाने-ओढ़ने और रहने के लिए करेंगे मदद

जाट महासभा के प्रधान राम कुमार सोलंकी का कहना है कि पंजाब से आए किसानों को दिल्ली के किसानों द्वारा हर तरह से मदद की जाएगी, फिर चाहे वह खाने के लिए हो, ओढ़ने के लिए हो या रहने के लिए. उनके अनुसार कृषि कानून सरकार द्वारा निलंबित नहीं किया गया तो देश के अन्नदाता की हालत काफी खराब हो जाएगी. वहीं सतीश कुमार का कहना है कि वह सब भी किसान परिवार से हैं और इसलिए वह लोग तन-मन-धन से टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर आए किसानों का समर्थन करेंगे.

कमेटी बनाकर किसानों से की जाएगी बातचीत

आपको बता दें कि दादा देव ग्राउंड में गुरुवार हुई पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली देहात के किसानों द्वारा एक कमेटी बनाई जाएगी, जो सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर आए किसानों से बातचीत कर उनका समर्थन करें और उन्हें दिल्ली के अंदर से रहकर तन मन धन से सहयोग करेगी.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.