द्वारका पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट के चला रहा था मोटरसाइकिल

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 12:09 PM IST

delhi news

द्वारका जिले की पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर बदमाशों के बारे में जानकरियों को विकसित कर उनकी पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है. इसी कड़ी में द्वारका सेक्टर 3 पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक बाइक बरामद की गई है.

नई दिल्ली: मोटरसाइकिल पर बिना नंबर का प्लेट लगाकर बाहर घूमना दो ऑटो लिफ्टर को महंगा पड़ गया. द्वारका पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर तिहाड़ जेल की हवा खिला दी. मामला द्वारका सेक्टर 3 पुलिस चौकी का है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन कुमार और पिंटू के तौर पर की गई है. दोनों आरोपी नजफगढ़ के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जो वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर इलाके से चोरी की गई थी.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इन्हें एसीपी द्वारका मदन लाल मीणा की देखरेख में द्वारका सेक्टर 3 पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रजत मलिक, सहायक सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, हेड कॉस्टेबल सुरेश कुमार और कॉस्टेबल इंद्रजीत की टीम ने गिरफ्तार किया है. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम की नजर पेट्रोल पंप की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो युवक पर पड़ी. उसकी मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं था. इस पर पुलिस को शक हो गया, जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, पुलिस ने रुकने का इशारा किया. रुकने की बजाय यह दोनों वहां से भागने की कोशिश करने लगे, पुलिस ने पीछा करके उनको धर दबोचा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: छावला में बदमाश ने हवलदार को मारा चाकू, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

अलर्ट पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और फिर फिल्मी स्टाइल में दोनों को दबोच लिया. जिस मोटरसाइकिल से ये भागने की कोशिश कर रहे थे वो वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके से पिछले साल चुराई गई थी. पुलिस टीम ने आगे की कार्रवाई के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हाल ही में द्वारका जिले के साउथ थाने की सेक्टर 1 चौकी की पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई थी. इस पर लूट, स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग जैसे 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 6 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में खुलासा, नाबालिग आरोपी ने किया था दुष्कर्म का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.