ETV Bharat / state

बदलते मौसम के साथ बढ़ रही बीमारियां, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और वायरल फीवर के मामले बढ़े

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 2:41 PM IST

बदलते मौसम के साथ ही दिल्ली में बीमारियां बढ़ने लगी (Diseases increasing with changing seasons) हैं. वायरल फीवर का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियां भी काफी तेजी से फैल रही हैं.

बदलते मौसम के साथ बढ़ रही बीमारियां
बदलते मौसम के साथ बढ़ रही बीमारियां

नई दिल्ली: देश के ज्यादातर हिस्सों में सूरज की तपिश कमजोर हो चुकी है, मौसम सर्द होने लगा है. इस बदलते मौसम के साथ बीमारियां भी बढ़ (Diseases increasing with changing seasons) रही हैं. इससे राजधानी दिल्ली के लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. दिल्ली की सर्दी तो देश भर में मशहूर है, ऐसे में अब जब सर्दियों ने दिल्ली में पैर पसारने शुरू किए हैं, तो लोग भी सर्दी-खांसी और बुखार जैसी बीमारियों के चपेट में आने लगे हैं. उस पर बारिश के मौसम के बाद दिल्ली में डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियां भी काफी तेजी से फैल रही है.

इन बीमारियों के बारे में ईटीवी भारत की टीम ने हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. समीर भाटी से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि आज कल सबसे ज्यादा डेंगू फीवर फैला हुआ है. इसके अलावा चिकनगुनिया और वायरल फीवर भी फैल रही है. अब यहां पर परेशानी यह है कि लोग बुखार के लक्षण को समझ ही नहीं पाते हैं, क्योंकि सर्दी जुकाम बुखार यह सब एक नॉर्मल सिम्टम्स है, जिसे लोग हल्के में ले लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.

डॉ. समीर भाटी, हेल्थ एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें: UP: प्रयागराज में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने का आरोप, मौत

लोगों को बुखार आने पर पहले डॉ. से मिलकर अपना टेस्ट करवाना चाहिए और उनके बताये गए दवाओं को ही लेना चाहिए. डेंगू के कुछ खास लक्षण है जैसे इसमें बुखार 102 को क्रॉस कर जाता है. तेज बुखार और हड्डियों में बहुत ज्यादा दर्द होता है और इसमें प्लेटलेट्स बहुत ही तेजी से गिरते हैं, जिससे कि मरीज की हालत 07 दिन में बहुत ही ज्यादा गंभीर हो जाती है. इसीलिए लापरवाही ना करते हुए लोगों को सर्दी जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत ही डॉ. से संपर्क करना चाहिए. अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं कोई भी ऐसी चीज न हो जिसमें पानी इकट्ठा हो सके और अगर किसी चीज में पानी जमा होता है तो उसकी नियमित अंतराल पर सफाई होनी चाहिए, जिससे मच्छरजनित बीमारियों की संभावनाओं को कम से कम किया जा सके.

डॉ. समीर ने बताया कि इस मौसम में लोगों, खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है और वो जल्दी ही बीमारियों के प्रभाव में आ सकते हैं. इसलिए बदलते मौसम के अनुरूप सावधानी बरतनी चाहिए और इस वक़्त ठंडी चीजों को खाने-पीने से भी परहेज करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.