ETV Bharat / state

सात साल से फरार महिला गिरफ्तार, कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:08 PM IST

दिल्ली के जेल बेल रिलीज सेल (Jail Bell Release Cell) ने सात साल से फरार महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने महिला को भगोड़ा घोषित (fugitive declared) किया था.

woman accused absconding for seven years arrested in delhi
महिला आरोपी

नई दिल्ली: दिल्ली के जेल बेल रिलीज सेल (Jail Bell Release Cell) ने सात साल से फरार चल रही एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान उत्तम नगर की कविता के रूप में हुई है. उत्तम नगर थाने (Uttam Nagar Police Station) में दर्ज एक मामले में ट्रायल फेस ना करने पर 2017 में कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित (fugitive declared) की गई थी.

ये भी पढ़ें-राजधानी में क्राइम रोकने में जुटी पुलिस, अलग-अलग इलाकों से 16 आरोपी गिरफ्तार

द्वारका के एडिशनल डीसीपी (Additional DCP of Dwarka) शंकर चौधरी ने 16 जून को हुई इस गिरफ्तारी की शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जेल बेल रिलीज सेल (Jail Bell Release Cell) की पुलिस के एएसआई सुरेन्द्र सिंह, एएसआई महेश, हेड कॉन्स्टेबल दीपक और उनकी टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से भगोड़ा घोषित (fugitive declared) हुई एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सात साल से फरार महिला आरोपी गिरफ्तार


ये भी पढ़ें-Chhawla Police: एलईडी टीवी और मोबाइल के साथ हिरासत में युवक

पुलिस (police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर द्वारका कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे उत्तम नगर थाने (Uttam Nagar Police Station)में दर्ज मामले के इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर के हवाले कर दिया गया.



ये भी पढ़ें-Connaught Place Police: फर्जी जॉब एजेंट गिरफ्तार, 20 से ज्यादा वारदातों को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.