ETV Bharat / state

हरियाणा से दिल्ली तस्करी कर लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 11:44 AM IST

हरियाणा से शराब की पेटियां अवैध रूप से तस्करी कर दिल्ली लाई जा रही थी. इसकी सूचना पर पुलिस ने छावला इलाके में ट्रैप लगाकर दिल्ली देहात के इलाके से एक शराब तस्कर को 25 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने हरियाणा से स्मगलिंग कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. इस दौरान एक कार को भी जब्त किया गया है. कार में भरकर 25 कार्टन शराब लाई जा रही थी. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम सुशील शौकीन बताया जा रहा है.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इनफार्मेशन मिली थी कि हरियाणा से शराब की पेटियां अवैध रूप से तस्करी कर दिल्ली लाई जा रही है. इस सूचना पर छावला इलाके में ट्रैप लगाया गया और जैसे ही यह गाड़ी बॉर्डर पार करके दिल्ली देहात के इलाके में पहुंची. पुलिस टीम ने गाड़ी को ट्रैप कर लिया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर 25 कार्टन शराब मिला. जिसमें 1250 बोतल थी" पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शराब तस्करी के सिंडिकेट में शामिल बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए जांच कि जा रही है.

शराब की डिमांड बढ़ने से धंधा जोरों पर

दिल्ली में इन दिनों शराब तस्करी का धंधा परवान पर है. पर्व-त्योहार, शादी-विवाह या अन्य मुहूर्त हो, शराब की बढ़ी मांग ने तस्करों की पौ बारह कर रखी है. शराब की डिमांड बढ़ने के कारण तस्करी का धंधा भी जोरों पर है. शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस व उत्पाद विभाग की मुस्तैदी के बावजूद तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 7 अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के AATS स्टाफ टीम ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. आरोपितों की पहचान मोनू (22) हरियाणा और ओमप्रकाश (23) रायबरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. एएटीएस की टीम ने उनके कब्जे से 22 कॉटन में 1100 क्वार्टर शराब और माल सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल को बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.