ETV Bharat / state

Crime In Delhi: नजफगढ़ में मर्डर करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, गोली लगने से आरोपी घायल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 8:59 PM IST

नजफगढ़ में मर्डर करने वाले बदमाश का एनकाउंटर,
नजफगढ़ में मर्डर करने वाले बदमाश का एनकाउंटर,

राजधानी दिल्ली में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने नजफगढ़ इलाके में हुई हत्याकांड का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. murder in Najafgarh, Delhi Murder Case, Delhi Police

नजफगढ़ में मर्डर करने वाले बदमाश का एनकाउंटर,

नई दिल्ली: दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में कुछ दिन पहले बदमाशों ने एक गोदाम के कर्मचारियों पर हमला कर दिया था. इस घटना में एक की मौत हो गई थी. जबकि, तीन घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को एनकाउंटर के बाद मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान जाने आलम के रूप में हुई है.

गिरफ्तार आरोपी नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है. यह दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है. उसके ऊपर पहले से लगभग आधा दर्जन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से सात राउंड फायरिंग हुई है, जिसमें तीन राउंड बदमाश के तरफ से चली और चार राउंड पुलिस की तरफ से चली है.

इस बदमाश की तलाश द्वारका पुलिस की टीम कई दिनों से कर रही थी. पुलिस टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से लगातार आरोपी का पता लगाने में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली कि बदमाश नजफगढ़ इलाके में आने वाला है. उसके बाद ऑपरेशन सेल की टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया. इलस दौरान बदमाश ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर गोलियां चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें कि 29 अक्टूबर की रात में हत्या की वारदात हुई थी जब नगली सकरावती एरिया में स्थित एक गोदाम में चोरी करने के लिए शख्स पहुंच गया था. जब वहां पर गोदाम के कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ लिया तो उसके स्पोर्ट में दूसरे काफी बदमाश आ गए. इस दौरान उन्होंने गोदाम कर्मचारियों पर ही हमला कर दिया. जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई थी. इस मामले में पुलिस पहले ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.