विभिन्न मामले में दिल्ली पुलिस ने बदमाश किये गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 12:55 PM IST

बदमाश गिरफ्तार किये

अपराध पर लगाम लगाने के लिये दिल्ली पुलिस लगातार मुस्तैद है. वहीं, बदमाशों के हौसले भी बुलंद हैं. पुलिस इनकी धरपकड़ कर अपराध के ग्राफ को लगातार कम करने की कोशिश कर रही है.

नई दिल्लीः अपराध पर लगाम लगाने के लिये दिल्ली पुलिस लगातार मुस्तैद है. वहीं, बदमाशों के हौसले भी बुलंद हैं. पुलिस इनकी धरपकड़ कर अपराध के ग्राफ को लगातार कम करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में कामयाबी पाई है.

छावला पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान प्रवीण उर्फ भोलू के रूप में हुई है. ये बदुसराय इलाके का रहने वाला है. इसके पास से एक देशी कट्टा सहित कारतूस बरामद किया गया है. द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, कांस्टेबल मंजीत को सूत्रों से अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक बदमाश के बारे में सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए धर-दबोचा. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए प्रेमी ने किया कुछ ऐसा, जानकर हंसने लगेंगे आप

उत्तम नगर में जब मोबाइल शॉप का ऑनर रात में दुकान बंद कर रहा था. उस दौरान हथियारबंद बदमाश आ धमके और पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इस मामले में उत्तम नगर थाने में 20 सितंबर को एफआईआर दर्ज हुई थी. डीसीपी, द्वारका संतोष मीणा ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया था. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से बदमाशों के बारे में टीम को पता चला. एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने छापा मारा. एक बदमाश ने पुलिस से बचने के लिए घर की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. पुलिस टीम ने राजेंद्र सिंह उर्फ मोनू और राजा सिंह को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, छह कारतूस, 10 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है. पूछताछ में पता चला कि राजा सिंह पहले से दिल्ली कैंट, महेंद्रा पार्क, वसंत कुंज थाने के 4 मामले में शामिल रहा है. राजेंद्र सिंह को लूट के मामले में 7 साल की सजा हुई थी. इनकी गिरफ्तारी से मोहन गार्डन और उत्तम नगर थाना के तीन मामलों का खुलासा किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी

डाबड़ी पुलिस ने इलाके में रोते हुए भटक रहे एक 5 साल के बच्चे के परिजनों का पता लगाकर उनके हवाले कर दिया. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार डाबड़ी पुलिस के कांस्टेबल सुखराम और सुभाष जब इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे, तो सीतापुरी के 25 फूटा रोड के पास लोगों की भीड़ को देखा. जब वो मामले की जानकारी लेने वहां पहुंचे, तो उन्होंने रोते हुए भटक रहे 5 साल के बच्चे को देखा. इस पर उन्होंने बच्चे को साथ लेकर उसे दिलासा देते हुए परिजन या घर के बारे में पता करने की. बच्चे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उसे जूस और खाने को दिया और बच्चे को शांत किया. बच्चे के परिजनों की तलाश में उन्होंने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ उसके बारे में पूछताछ शुरू की. इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर पूछताछ, मंदिरों-मस्जिदों के पास और इलाके में पब्लिक एनोउंसमेन्ट का भी सहारा लिया और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और बच्चे की तलाश में भटक रहे परिजन उनके पास पहुंचे. पूछताछ और बच्चे द्वारा पहचान करने पर पुलिस ने बच्चे को हवाले कर दिया. बच्चे के परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिसकर्मियों को धन्यवाद किया.

बदमाश गिरफ्तार किये

डाबड़ी पुलिस ने ऑटो लिफ़्टिंग के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान विजय उर्फ राधे के रूप में हुई है. ये राजापुरी के मधु विहार इलाके का रहने वाला है. इसके पास से चोरी गयी स्कूटी भी बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार राजापुरी के शिकायतकर्ता ने 21 सितंबर को पुलिस में स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल मंजीत और विजय पाल को मामले की जांच में लगाया गया. जांच में जुटी पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से आरोपी की पहचान होने पर मधु विहार के माता मंदिर के पास ट्रैप लगा कर हिरासत में ले लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर लिया है. आरोपी पर पहले से ही 4 मामलों के होने का पता चला है. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.