ETV Bharat / state

Delhi police: 6 महीने में 2,400 बदमाश गिरफ्तार, 1700 से ज्यादा हथियार भी जब्त

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:38 PM IST

दिल्ली पुलिस ने 6 महीने के अंदर 2,400 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और 1700 से ज्यादा हथियार भी जब्त किये हैं. इसमें क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल से लेकर दिल्ली के विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई शामिल है.

Delhi police : 2,400  criminal arrested in 6 months,  Over 1700 weapons also seized
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 6 महीने के अंदर 2,400 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और 1700 से ज्यादा हथियार भी जब्त किये हैं. इसमें क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल से लेकर दिल्ली के विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई शामिल है. पुलिस ने बदमाशों के नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश के साथ-साथ कई अवैध हथियारों को भी जब्त किया है.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश



दर्ज किए 2040 मामले

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डॉ. ईश सिंघल के अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान में पुलिस ने 1 जून से 30 नवंबर तक आर्म्स एक्ट के 2040 मामले दर्ज किए हैं. जिसमें पुलिस ने 2431 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 1702 अवैध हथियार जब्त किए हैं.

ये भी पढ़िएः-ग्रेटर कैलाश: चोरी के मामले में नौकर गिरफ्तार, दो हीरे की अगूंठी बरामद

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जब्त किए गए हथियारों में 1493 कंट्री मेड पिस्टल, 195 रिवाल्वर और 14 राइफल बरामद की है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने 3198 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.

दीपावली पर हथियार सप्लायर पकड़ा था

गौरतलब है कि इसी अभियान में दिवाली से 1 दिन पहले द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने हथियार सप्लायर गिरफ्तार किया था. डीसीपी सन्तोष मीणा की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने 8 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.