ETV Bharat / state

दिल्ली की पीसीआर टीम ने खोए हुए चार बच्चों को परिवार से मिलाया

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:42 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 10:34 PM IST

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की पीसीआर टीम ने बीते 24 घंटे में दिल्ली के अलग-अलग इलाके में खोए हुए बच्चों को परिवार से मिलाया. पुलिस की पीसीआर टीम दिन-रात राजधानी की सड़कों पर पेट्रोलिंग कर सतर्कता बरतती है.

PCR team reunites four lost children with family
पीसीआर टीम ने चार खोए हुए बच्चों को परिवार से मिलाया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की कई पीसीआर यूनिट्स ने बीते 24 घंटे में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चार खोए हुए बच्चों को उनके परिवार वालों से मिलाया है.

पीसीआर टीम ने चार खोए हुए बच्चों को परिवार से मिलाया
बच्चों को सही सलामत किया परिवार के हवालेपीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, पहले मामले में पीसीआर यूनिट ने मुनिरका फ्लाईओवर के पास से 4 साल की बच्ची को सही सलामत उसके अंकल तक पहुंचाया जो अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर खो गई थी. वहीं दूसरे मामले में पीसीआर यूनिट ने पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के पास रो रहे 7 साल के बच्चे को उसके घर पहुंचाया जो एक दिन से अपने घर से लापता था.

बच्चे ने पीसीआर यूनिट को बताया कि वह खेलते-खेलते घर से दूर निकल गया था. जिसके बाद अपने घर का रास्ता भटक गया था. तीसरे मामले में पीसीआर यूनिट ने बुराड़ी के मिलन विहार इलाके में मानसिक रूप से कमजोर एक बच्ची को अनाउंसमेंट कर उसके पिता तक सही सलामत पहुंचाया. जबकि चौथे मामले में पीसीआर यूनिट कड़कड़डूमा स्थित पार्क प्लाजा होटल के पास रो रहे एक बच्चे को अनाउंसमेंट कर उसकी मां तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: कॉल सेंटर के साइबर अपराधियों का जुर्म साबित करना नहीं आसान, ये रहेंगी चुनौतियां

पीसीआर पेश करती है मानवता की मिसाल
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट राजधानी की सड़कों पर घूमकर कानून व्यवस्था को बनाए रखने और दिन-रात पेट्रोलिंग करती है. वहीं दूसरी ओर खोए हुए बच्चों को उनके घर वालों से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश करती है.

Last Updated :Jan 17, 2021, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.