ETV Bharat / state

दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने लूट के वांटेड बदमाश को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 2:30 PM IST

दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस (Delhi crime branch police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लूट के मामले में मोहन गार्डन इलाके के रहने वाले वांटेड बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

arrested wanted crook
वांटेड बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस (Delhi crime branch police) ने लूट के मामले के एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार (arrested wanted crook) किया है, जिसकी पहचान मुकेश शर्मा उर्फ चुन्नू के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के मोहन गार्डन इलाके का रहने वाला है. उत्तम नगर थाने में दर्ज एक लूट के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी.

डीसीपी विचित्र वीर (DCP Vichitra Veer) के अनुसार, क्राइम ब्रांच के नॉर्थरन रेंज 2 की टीम को इसके बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए, एसीपी नरेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर दीपक पांडेय के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल अशोक, प्रदीप, अजय और अन्य की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया.

डीसीपी ने बताया कि 27 दिसंबर 2017 में इसने अपने साथियों के साथ मिल कर उत्तम नगर इलाके में एक टैक्सी ड्राइवर से कैश और मोबाइल आदि की लूट को अंजाम दिया था. हालांकि मुकेश और सुनील को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था, जबकि बाकी 2 भागने में सफल रहे थे. इस मामले में उत्तम नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था. दोनों आरोपियों सुनील और मुकेश को बाद में कोर्ट से बेल मिली थी. लेकिन मुकेश बेल तोड़ कर फरार चल रहा था. कोर्ट में ट्रायल फेस ना करने की वजह से कोर्ट ने इसके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट भी जारी किया था, बाद में इसमें प्रॉपर्टी अटैच करने के आदेश भी जारी किया गया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.