ETV Bharat / state

Delhi Crime : युवक पर ताबड़तोड़ चाकू गोदकर जानलेवा हमला, पीड़ित ICU में भर्ती

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2023, 6:07 PM IST

युवक पर चाकू गोदकर जानलेवा हमला
युवक पर चाकू गोदकर जानलेवा हमला

दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में एक युवक पर अचानक दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीक के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर बाद में उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया.दोनों हमलावर फरार है .पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई है . Deadly attack ON MAN WITH KNIEF

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में एक युवक पर अचानक धारधार हथियार से हमला कर दिया गया. वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए . बाद में गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीक के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालात गंभीर होने के कारण उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस मामले की छानबीन निहाल विहार थाना की पुलिस टीम कर रही है.

ये भी पढ़ें :नशा करने से मना करने पर युवक ने पेट्रोल डालकर घर में लगाई आग, आरोपी बेटा और पिता झूलसे

निहाल विहार थाना इलाके की हनुमान मंदिर रोड का मामला

डीसीपी आउटर जिमी चेराम ने पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार देर शाम को इस मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी. पता चला कि निहाल विहार थाना इलाके की हनुमान मंदिर रोड पर एक युवक पर चाकू से हमला करके घायल किया गया है. मौके पर पुलिस टीम को पता चला कि घायल को मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया है. वहां पर कुछ लोग मिले जिसे पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि दो युवकों ने पीड़ित पर हमला किया है.


ताबड़तोड़ चाकू गोदकर युवक पर हमला
बाद में घायल की पहचान हाशिम के रूप में हुई, वह नांगलोई के लक्ष्मी पार्क इलाके का रहने वाला निकला. उसके शरीर पर चाकू के कई गहरे जख्म मिले हैं. हालात सीरियस होने के कारण उसे सफदरजंग हॉस्पिटल से दूसरे अस्पताल पर रेफर कर दिया गया है. इस मामले में निहाल विहार थाना में दफा 307 /34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

दोनों आरोपी मौके से हुए फरार
फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस अभी घायल का बयान नहीं ले पाई है. क्योंकि वह अभी स्टेटमेंट देने की हालत में नहीं है. तब तक पुलिस वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ले रही है. जिससे की वारदात के अंजाम देने वालों के बारे में पता चल पाए.
आरोपियों के बारे में पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए जिला के आपरेशन सेल की टीम को भी लगाया गया है,जिससे कि जल्द से जल्द उन्हें पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें :Chain Snatching In Noida: चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से हुए घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.