ETV Bharat / state

Drugs Worth Crores Seized: कस्टम/डीआरआई की टीम ने झाड़ू की तीली की खेप से जब्त की 38.36 करोड़ की ड्रग्स

author img

By

Published : May 12, 2023, 9:58 PM IST

Central Industrial Security Force
Central Industrial Security Force

कस्टम विभाग की टीम ने बांस के झाड़ू की खेप में छुपाकर लाई जा रही ड्रग्स की खेप को भारत-पाकिस्तान के अटारी चेकप्वाइंट पर पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इस ड्रग्स की कीमत करीब 38.36 करोड़ रुपए है.

38.36 करोड़ की ड्रग्स बरामद

नई दिल्ली: इंडियन कस्टम/डीआरआई की टीम ने बांस के झाड़ू की खेप में छुपाकर लाए गए भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप को पकड़ा है. इसकी कीमत करीब 38.36 करोड़ रुपए बताई जा रही है. दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, डीआरआई की टीम ने 5 किलो 480 ग्राम हीरोइन बरामद की है. इसको भारत-पाकिस्तान के अटारी चेकप्वाइंट पर पकड़ा गया है, जिसे सड़क मार्ग से छुपाकर लाया जा रहा था.

करोड़ों की ड्रग तस्करी के बारे में डीआरआई की टीम को खुफिया सूचना मिली थी. जब बॉर्डर पर अलर्ट टीम ने झाड़ू की एक खेप को रोका. जब उसकी जांच की गई तो उसके अंदर से 5 किलो 480 ग्राम हीरोइन बरामद की गई, जिसे 40 बैग के अंदर 4,000 झाड़ू की खेप के अंदर बांस के 442 छोटे टुकड़ों में छिपाकर लाया गया था.

इसमें अंदर ड्रग्स के पाउडर को भरा गया था और ऊपर से बांस के हिस्से को इस तरह से लोहे के तार से बांधकर बंद कर दिया गया था, जैसे की यह नेचुरल हो. ऐसा लग रहा था, बांस का इस्तेमाल झाड़ू बनाने में किया जाने वाला है. लेकिन छानबीन में पता चला की इस अफगानी झाड़ू की खेप को अफगानिस्तान से अफगान ब्रूम्स की कार्गो खेप से एक अफगान नागरिक ने अपनी इंडियन वाइफ के साथ मिलकर नकली भारतीय आईडी के साथ मंगवाया था.

वह अफगान नागरिक लगभग पांच साल पहले 2018 में दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एनडीपीएस के एक मामले में जमानत पर बाहर था. उसे और उसकी पत्नी को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. डीआरआई की टीम द्वारा साजिश और तस्करी मॉडल का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है. साथ ही मामले में साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ सीआईएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) की टीम ने एंफेटामाइन ड्रग्स की खेप को बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है. सीआईएसएफ की अलर्ट टीम ने इसे कोचीन एयरपोर्ट से बरामद करने में कामयाबी पाई है. मामले में मालदीव के ड्रग तस्कर को पकड़ा गया है. दिल्ली सीआईएसएफ मुख्यालय से सीआईएसफ के प्रवक्ता और असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि, सिक्योरिटी होल्ड एरिया में तैनात सीआईएसएफ के जवानों की नजर एक यात्री पर पड़ी, जिसकी गतिविधि संदिग्ध नजर आ रही थी.

जब वह जांच के लिए सिक्योरिटी होल्डिंग एरिया में पहुंचा और उसकी जब तलाशी ली जा रही थी, तब उसके कमर पर कुछ अलग सा उभार जैसा लगा. वह जल्दी निकलने के प्रयास में था. शक होने पर उसे अलग ले जाकर तलाशी ली गई तो उसके कमर में बंधे कपड़े को हटाया गया, जिसमें से 33 कैप्सूल बरामद किए गए. उन कैप्सूल के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. टीम को लगा की ड्रग्स भरे हुए हो सकते हैं. हवाई यात्री की पहचान युसूफ फुआद के रूप में हुई, जो मालदीव का रहने वाला निकला. इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने इस मामले की सूचना अपने सीनियर अधिकारियों को दी.

यह भी पढ़ें-IGI एयरपोर्ट की कस्टम टीम में फीमेल लैब्राडोर डॉग शामिल, ड्रग्स की एक बड़ी खेप को पकड़वाया

फिर जांच के लिए मौके पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर जब छानबीन कर बताया कि ये 33 कैप्सूल एंफेटामाइन ड्रग्स से भरे हुए थे. इसका कुल वजन 325.5 ग्राम निकला, जिसकी कीमत 40 लाख आंकी जा रही है. इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम लीगल एक्शन ले रही है और आगे की छानबीन करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी क्या इससे पहले भी इस तरह की ड्रग की खेप की तस्करी में शामिल रहा है या नहीं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में ड्रग तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 85 करोड़ की ड्रग्स बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.