ETV Bharat / state

गौशाला में भाजपा की महापंचायत का कांग्रेस समर्थकों ने किया विरोध, यहां न करें राजनीति

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 2:29 PM IST

Congress supporters opposed BJP's mahapanchayat in  Najafgarh Gaushala
नजफगढ़ गौशाला में भाजपा की महापंचायत

दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में गौशाला में BJP की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस से बापरोला वार्ड से चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी सतपाल सोलंकी ने गौशाला में महापंचायत करने का विरोध किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में गौशाला में BJP की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इस महापंचायत के शुरुआत में ही बापरोला गांव के रहने वाले और कांग्रेस से बापरोला वार्ड से चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी सतपाल सोलंकी भी अचानक अपने समर्थकों के साथ गौशाला पहुंचे. उन्होंने कहा कि गौशाला में गौ सेवा की जाती है ना की राजनीति.

नजफगढ़ गौशाला में भाजपा की महापंचायत

ये भी पढ़ें:-जनवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा प्रगति मैदान के पहले चरण का काम



वाटिका, खेत या अन्य खाली ग्राउंड पर करें प्रोग्राम

सतपाल सोलंकी का कहना है कि यह गो-शाला है. जहां सिर्फ गौ माता की सेवा की जाती है. इसलिए इस जगह को कोई भी पार्टी अपने प्रोग्राम के लिए उपयोग में नहीं ला सकती. अगर किसी पार्टी को अपना कोई भी प्रोग्राम करना है, तो वह निश्चित रूप से वाटिका, खेत या अन्य खाली ग्राउंड पर करें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी पार्टी किसानों को कृषि बिल को लेकर समझाना चाहती है तो वह उनके समक्ष जाकर, दिल्ली के बॉर्डर पर उन्हें समझाएं ना कि ऐसी जगह जहां सिर्फ उन्हें उनके लोग ही सुनते हो.


पार्टी के प्रोग्राम के लिए नहीं बल्कि गौ की सेवा के लिए बना है गौशाला

उन्होंने बताया कि पार्टी बार-बार अपने प्रोग्राम के लिए गो-शाला का उपयोग करती है. ऐसे में भी वह गौ-शाला के अंदर बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगा देती है. यह जगह गौ दान, गौ सेवा और गौरक्षा के लिए बनी हुई है. इसलिए वह BJP द्वारा करवाए जा रहे इस प्रोग्राम का विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.