ETV Bharat / state

IGI पर CISF ने पकड़ा 40 लाख की विदेशी मुद्रा

author img

By

Published : May 30, 2022, 9:50 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा है. आरोपी के पास से 40 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

IGI पर CISF ने पकड़ा 40 लाख की विदेशी मुद्रा
IGI पर CISF ने पकड़ा 40 लाख की विदेशी मुद्रा

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा है. आरोपी के पास से 40 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. यह भारत से दुबई जाने वाला था. उसने नोट को किताब के कवर में छिपाकर रखा था. लेकिन एक्स रे मशीन से स्क्रीनिंग में नोट पकड़े गए.

सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बिहेवियर डिटेक्शन के आधार पर सीआईएसएफ की टीम को टर्मिनल 3 के चेकइन एरिया के 'H' रो में खड़े एक हवाई यात्री मोहम्मद हारून पर शक हुआ. संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसके लगेज की जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट की तरफ डायवर्ट किया गया. एक्स रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान उसके दो चेकइन बैग में छुपा कर रखे गए करेंसी नोट के संदिग्ध इमेज नजर आया. जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने चेकइन प्रोसेस के लिए जाने दिया और उस पर नजरें बनाये रखी.

ये भी पढ़ें: वसंतकुंज फार्म हाउस में फिर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

इसकी जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. यात्री के चेकइन और इम्मीग्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे पूछताछ और लगेज की जांच के लिए इंटरनेशनल प्री-सिक्योरिटी होल्ड एरिया में रोका गया और उसे डिपार्चर कस्टम ऑफिस में लाया गया. जहां उसके बैग की तलाशी में 04 नोट बुक बरामद किया गया. बारीकी से जांच करने पर उनमें करेंसी छुपाए जाने का पता चला. जिस पर चिपकाए गए पेज को फाड़ा गया.

उन रजिस्टर से 2 लाख सऊदी रियाल, 200 यूएस डॉलर और 170 दिरहम बरामद किया गया. जिसकी कीमत 40 लाख रुपये आंकी है. पूछताछ में वो इन करेंसी को ले जाने का कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया. जिस पर सीआईएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए बरामद विदेशी मुद्रा को आरोपी यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.