ETV Bharat / state

CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फॉरेन करेंसी के साथ दो विदेशी नागरिकों को दबोचा

author img

By

Published : May 13, 2023, 10:57 AM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की टीम ने दो विदेशी नागरिकों को फॉरेन करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से 41250 अमेरिकी डॉलर बरामद किया गया है. जिसकी कीमत भारतीय रुपये में 34 लाख रुपये.

delhi crime
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की तमाम कोशिशों के बावजूद तस्कर अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिशों से पीछे हटते नजर नही आते हैं. इसलिए लगातार तस्करी के मामलों में धड़पकड़ हो रही है. ऐसे ही एक मामले में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की टीम ने दो विदेशी नागरिकों को फॉरेन करेंसी की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है.

इनके पास से CISF की टीम ने 41250 अमेरिकी डॉलर बरामद किया है. जिसकी कीमत भारतीय रुपये में 34 लाख रुपये बताई जा रही है. जिसे सीआईएसएफ की टीम ने कार्रवाई के बाद जब्त कर लिया है. बाद में दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट कस्टम की टीम को सौंप दिया गया. सीआईएसएफ ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जांच में पता चला कि रूसी पासपोर्ट के साथ एक महिला हवाई यात्री परवीना दूजरेवा और तजाकिस्तान पासपोर्ट के साथ फारुक जोन डोडा नाम के दो विदेशी नागरिक आईजीआई एयरपोर्ट पर आए थे.

उन्हें सूडान एयर की फ्लाइट संख्या 110 से उड़ान भरने थी. सिक्योरिटी चेकिंग एरिया में तैनात सीआईएसएफ इंटेलिजेंस विंग के जवानों की नजर इन दोनों पर पड़ी. इनकी गतिविधि संदिग्ध नजर आ रही थी. शक के आधार पर जब इनकी रैंडमली चेकिंग की गई तो उनके बगैज की एक्स-रे मशीन में जांच की गई. जांच में उनके लगैज से विदेशी करेंसी होने की जानकारी मिली. सीआईएसएफ के जवानों ने बैग के अंदर बने फोल्डर में छुपाकर रखे अमेरिकी डॉलर को बरामद किया है. जब गिनती की गई तो 41,250 डॉलर निकला. जिसकी इंडियन करेंसी में कीमत 34 लाख रुपये बताई जा रही है. आगे की कार्रवाई कस्टम की टीम कर रही है.

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: चोरी का आरोप लगाया तो पड़ोसी ने घोंप दिया चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.