ETV Bharat / state

2000 रुपये के चालान से डरे लोग हुए सतर्क, अब कर रहे कोरोना नियमों का पालन

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:47 PM IST

कोविड-19 का पालन ना करने वाले लोगों पर चालान की राशि बढ़ाकर 2000 की गई थी. जिसके बाद लोग सतर्कता बरत रहे हैं. अब चालान में कमी आई है.

Delhi corona challan
दिल्ली कोरोना चालान

नई दिल्ली: त्योहारों के मौसम में कोरोना वायरस के मामलों में आई तेजी के बाद दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 का पालन ना करने वाले लोगों पर चालान की राशि बढ़ाकर 2000 कर दी गई थी. चालान की राशि ज्यादा होने के कारण अब लोग पहले से काफी सतर्कता बरत रहे हैं. जिसके चलते आज दिल्ली में मास्क ना पहनने को लेकर, थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने को लेकर पूरे दिल्ली में 152 चालान किए गए.

दिल्ली में अब कोरोना नियमों का पालन हो रहा है

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी

दिल्ली पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने को लेकर 132 चालान किए गए. वहीं सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन के करने के लिए केवल 10 चालान किए गए. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा आज 157 लोगों को मास्क भी वितरित किया गया है.

15 जून से अब तक

पुलिस की जानकारी के अनुसार 15 जून से अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 5 लाख 7 हजार 414 चालान किये गए. खुले में थूकने को लेकर 3 हजार 385 चालान किये गए जबकि, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 36 हजार 182 चालान किए जा चुके हैं. दूसरी तरफ 15 जून से अब तक 4 लाख 7 हजार 692 लोगों को मास्क वितरित किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.