BSF के जवानों ने 2 बांग्लादेशी महिलाओं को मानव तस्करों से बचाया

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 7:42 PM IST

human trafficking

भारत-बांग्लादेश सीमा पर मानव तस्करी का धंधा काफी जोरों शोरों से चल रहा है. जिस को रोकने के लिए बीएसएफ और स्थानीय पुलिस लगातार कार्य कर रही है. इसी के अंतर्गत पिछले 1 महीने में बीएसएफ ने मानव तस्करी का यह छठा मामला पकड़ा है.

नई दिल्ली: बीएसएफ की रनघाट सीमा चौकी की टुकड़ी ने गुप्त सूचना के आधार पर मानव तस्करों से दो बांग्लादेशी महिलाओं को बचाया है. जिन्हें ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने का झांसा देकर देह व्यापार में धकेला जा रहा था.

बीएसएफ के जवानों ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को बचाया


कमांडर ने दिए पड़ताल करने के आदेश

दिल्ली से बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि रंगघाट सीमा चौकी के कमांडर को महिलाओं की तस्करी के बारे में एक सूचना मिली थी. जिसके बाद कमांडर ने अपनी एक टुकड़ी भेज कर इसकी पड़ताल करने के लिए कहा. वही पड़ताल करने गई टुकड़ी को रात के अंधेरे में एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आते दिखाई दिए. तीनों की हरकतें संदिग्ध लगने पर जवानों ने उन्हें रुकने के लिए कहा. सुरक्षा बल के जवानों को देखते बाइक चालक बाइक छोड़कर वहां से भागने लगा और उसको देखने के बाद वह दोनों महिला भी भागने लगी. जिसके बाद जवानों ने पीछा कर उन दोनों महिला को पकड़ लिया. जबकि अंधेरे में झाड़ियों का फायदा उठाकर वह बाइक चालक भागने में कामयाब हो गया.

भारत में नौकरी लगवाने का दिया आश्वासन

पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वह दोनो मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है और गरीबी के कारण वह भारत में रोजगार के लिए आ रही थी. उन्होंने बताया कि भारत में काम लगवाने वाले बांग्लादेश के एक एजेंट से बात की, जिसने उन्हें बॉर्डर क्रॉस करवा कर बनगांव में एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था.

मानव तस्करी विरोधी यूनिट को दी जानकारी

महिला से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद बीएसएफ अधिकारियों ने इसकी जानकारी बनगांव की मानव तस्करी विरोधी यूनिट कि सब इंस्पेक्टर रितुश्री रॉय को भी जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.