नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में सुल्तानपुरी थाना इलाके के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश और 20 आपराधिक मामलों में शामिल क्रिमिनल को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनीष कलावत उर्फ काना के रूप में हुई है. वह सुल्तानपुरी का रहने वाला है और उसके उपर पहले से लूट, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले कई थानों में दर्ज हैं.
स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि डीसीपी अंकित सिंह की देखरेख में एसीपी नरेश यादव, इंस्पेक्टर अरविंद, एसआई राजवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल योगेश, संदीप, हेमंत और कॉन्स्टेबल मनजीत की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. आरोपी जब द्वारका जिला के डाबरी चौक के पास किसी से मिलने के लिए आया, जब टीम ने उसे वहीं धर दबोचा. पूछताछ में उसने बताया कि वह कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. उसने यह भी बताया कि वह फिल्म 'धूम' से प्रेरित होकर दिल्ली की सड़कों पर स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. इन घटनाओं में वह चोरी का इस्तेमाल करता था.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: कई मर्डर, जबरन वसूली, 307 में शामिल दो गैंगस्टरों को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबोचा
पुलिस से बचने के लिए वह दो साल पहले राजस्थान के कोटपूथली में जाकर छिप गया और वहां फर्जी पहचान के माध्यम से रह रहा था. जब उसके पास पैसे खत्म हो गए तो वह वापस दिल्ली आ गया. आरोपी को कई मामलों में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. वहीं राजपार्क थाने में इसे भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य मामलों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें-Woman Murder Case: प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए मंडावली में की गई थी बुजुर्ग महिला की हत्या, 4 गिरफ्तार