ETV Bharat / state

दिनदहाड़े दिल्ली में चली गोलियां, बदमाशों ने केबल ऑफिस में घुसकर मारी गोली

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 9:31 PM IST

दिल्ली के रनहोला में लगातार कई राउंड फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां तीन बदमाशों ने एक केबल के ऑफिस में घुसकर एक युवक को गोली मारी है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Etv BharatD
Etv BharatD

नई दिल्ली: बाहरी जिला के रनहोला थाना इलाके में सोमवार को ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस कंट्रोल रूम और लोकल थाने की पुलिस टीम पहुंची. पता चला कि फायरिंग चंचल पार्क के एक केबल के ऑफिस पर हुई है. जांच में पुलिस को पता चला कि वहां एक मोटरसाइकिल से तीन अज्ञात युवक आए थे. तीनों चंचल पार्क के सोमबाजार रोड पर स्थित केबल के ऑफिस पर पहुंचे. उनमें से दो युवक ऑफिस के अंदर गए, जिनमें से एक ने हथियार निकाली और कई राउंड गोली चला दी.

उस समय केबल के ऑफिस में हितेश नाम का युवक अपने दो साथी रोहन और वरुण के साथ बैठे थे. अचानक हितेश पर कई राउंड गोली चला दी गई. उसके बाद सभी आरोपी वहां से आसानी से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. घायल को नजदीक के नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर राठी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत अभी स्थिर है.

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल को दो गोली लगी है. उसकी हालत अभी स्थिर है. ऑफिस के बाहर 13 राउंड गोली के खाली कारतूस मिले हैं, जबकि ऑफिस के अंदर तीन खाली खोखे मिले हैं. इस मामले में अलग-अलग कई टीमें बना दी गई है. छानबीन की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है.

इसे भी पढ़ें: राजौरी गार्डन में दूध के कैरेट चोरी, सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चोरों को नहीं पकड़ पा रही पुलिस

बता दें, 25 फरवरी को ही दिल्ली पुलिस ने हौज ख़ास फ्लाईओवर के पास से मुठभेड़ के बाद दीपक बॉक्सर गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, उगाई, जबरन वसूली, जैसे कई केस दर्ज हैं. इसके साथी ही ये कई वारदातों में शामिल भी रहा है और वह इन मामले में वांछित अपराधी था.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: युवक के प्राइवेट पार्ट में नोजल को लगाकर पेट में भर दी हवा, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.