ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में युवक ने ले ली लिव-इन पार्टनर की जान

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 3:31 PM IST

दिल्ली के सरिता विहार थाना इलाके में एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी प्रेमिका के किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम संबंध है. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : दिल्ली के सरिता विहार थाना इलाके से एक लिव-इन पार्टनर की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मृतका की एक साल की बच्ची के सामने ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने बताया है कि सरिता विहार थाने को 11 नवंबर को एक बेहोश पड़ी महिला के संबंध में सूचना मिली थी. पुलिस जब मदनपुर खादर इलाके में पहुंची तो रूम के अंदर 22 वर्षीय महिला मृत हालत में मिली. उसके शरीर पर किसी प्रकार की कोई चोट का निशान नहीं था.

पुलिस को मकान मालिक ने बताया कि उसने राहुल नाम के युवक को 20 दिन पहले कमरा किराए पर दिया था. राहुल ने मकान मालिक को बताया कि मेरी गर्ल फ्रेंड रूम में बेहोश पड़ी है, मैं बाहर हूं. राहुल के भाई प्रवीण ने बताया कि महिला राहुल के साथ रिलेशन में थी. महिला को एक एक साल की लड़की थी. उसका पति बदरपुर इलाके में रहता है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शव का पोस्टमार्टम एम्स अस्पताल में कराया गया. जिसमें मौत का कारण गला दबाना पाया गया.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के लिए पुलिस टीम बनाई गई. पुलिस ने आरोपी के फोन को सर्विलांस पर रखा. गुप्त सूचना के आधार पर 16 नवंबर को आरोपी को सरिता विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान 30 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है. आरोपी राहुल का शक था कि मृतक महिला के किसी और से भी संबंध है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में लव जिहाद: सिख बनकर युवती से की शादी, बिना जानकारी कराया धर्म परिवर्तन

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके के एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसने 20-25 दिन पहले कमरा किराए पर लिया था. बताया कि वह मृतका के साथ अवैध संबंध में था. महिला अपनी एक साल की बच्ची के साथ अक्सर आरोपी के कमरे पर आती थी. आरोपी राहुल उससे शादी करना चाहता था. वहीं 10 नवंबर को दोनों के बीच 5000 रुपये को लेकर झगड़ा हुआ और आरोपी राहुल ने गुलशाना की एक साल के बेटी के सामने ही चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फरार हो गया. पुलिस ने बच्ची को मृतका की मां को सौंप दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : डॉग अटैक पॉलिसी लागू होने के बाद लगा पहला जुर्माना, कुत्ते ने लिफ्ट में काटा था बच्चे को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.