ETV Bharat / state

Delhi Waterlogging: बारिश के बाद बदरपुर बॉर्डर पर जलभराव, 3 दिन के बाद भी निकासी नहीं!

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 2:31 PM IST

बारिश के बाद बदरपुर बॉर्डर पर जलभराव
बारिश के बाद बदरपुर बॉर्डर पर जलभराव

राजधानी दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर पर बारिश के दौरान स्थिति काफी बदहाल हो जाती है. यहां चारों तरफ पानी ही पानी नजर आता है. यहीं पर मौजूद बस टर्मिनल में भी पानी भर जाता है, जिससे यहां से गुजरने वालों को परेशानी होती है.

बारिश के बाद बदरपुर बॉर्डर पर जलभराव

नई दिल्ली: दिल्ली में मानसून की दस्तक हो चुकी है. इसके बाद से लगातार राजधानी में बारिश हो रही है. वहीं बारिश के बाद दिल्ली में सरकारी एजेंसियों की दावों की पोल खुलती हुई भी नजर आ रही है. बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई है. वहीं बारिश के बाद बदरपुर बॉर्डर पर मथुरा रोड से लगे सर्विस लेन पर बीते तीन दिनों से बारिश का पानी जमा हुआ है. राहगीर मजबूर होकर इसी पानी से हर दिन गुजरते हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बदरपुर बॉर्डर का हाल काफी बदहाल है. मथुरा रोड से लगे सर्विस लेन जो बदरपुर के मोलरबंद इलाके को मुख्य सड़क से जोड़ता है, उस पर लबालब पानी भरा हुआ है. लोगों का कहना है कि बारिश के कई दिनों बाद तक यहां जलभराव रहता है. लोगों ने कहा कि पहले आम आदमी पार्टी बोलती थी कि उनका नगर निगम में मेयर होगा तो सब काम सही होगा. अब उनका मेयर बनने के बाद भी यहां जलभराव की समस्या जस का तस बना हुआ है. यहां से आवाजाही करने वाले लोग जूझते हैं. उनको समस्याएं होती हैं. लोगों की गाड़ियां बंद होती हैं. कपड़े खराब होते हैं. उसके बावजूद कोई अधिकारी कोई नेता इस समस्या का निदान नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Rain: सचिवालय बना दरिया, हाथ में जूते लेकर निकले अधिकारी, सरकारी दावों की खुली पोल

बता दें बदरपुर बॉर्डर दिल्ली का अंतिम क्षेत्र है. इसके बाद हरियाणा शुरू होता है, इसलिए यहां पर बड़ी संख्या में यात्री आते हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के लिए बस पकड़ते हैं. गौरतलब है कि राजधानी में गुरुवार को बारिश शुरू हुई है, तब से लगातार झमाझम बारिश जारी है.

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR weather: मानसून के समयपूर्व आगमन से सराबोर रहा जून, जानें जुलाई की शुरुआत कैसी रहेगी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.