ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव पर ग्रेटर नोएडा के आईईसी कॉलेज में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 9:05 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर रविवार को ग्रेटर नोएडा में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में 265 प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

ग्रेटर नोएडा के आईईसी कॉलेज में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह
ग्रेटर नोएडा के आईईसी कॉलेज में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : पूर्व प्रधानमंत्री बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों में कार्यरत श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

मौजूद रहे कई विधायक :शिक्षक समारोह का उद्घाटन एमएलसी श्रीचंद शर्मा, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, विधायक दादरी तेज पाल नागर, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार और डा. भानु प्रताप सिंह सागर और सीएफओ अभिजीत कुमार ने दीप प्रजल्वित करके किया. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया. समारोह को संबोधित करते हुए एम एल सी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, शिक्षकों के मेहनत के बिना देश के उज्ज्वल भविष्य को नहीं लिखा जा सकता.

ये भी पढ़ें :- चीन और पाकिस्तान अब एक साथ, युद्ध होगा तो दोनों से होगा : राहुल गांधी

265 प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित :कार्यक्रम के मुख्य संयोजक गुंजन भाटी ने बताया कि इस अवसर पर एनसीआर क्षेत्र के 265 प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने सभी आयोजनकर्ताओं और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक मौजूद रहे.

गणमान्य अतिथियों ने दी बधाई : इस अवसर पर दादरी के विधायक तेज पाल नागर, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, सीडीओ तेज प्रताप मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर, सिडिकेट बैक के पूर्व प्रबंधक बी के पंडित, सिंहार पेपर मिल के प्रमुख विवेक गोयल, एसीपी महेन्द्र सिंह देव एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने सभी शिक्षको तथा प्रधानाचार्यों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबादः सैंटा का ड्रेस नहीं मिलने पर घरवालों से रूठकर निकल गया बच्चा, फिर क्या हुआ...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.