ETV Bharat / state

रेहड़ी लगाने वाले ने पुलिसकर्मी पर लगाया घूस लेने का आरोप, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 2:15 PM IST

Street vendor accuses policeman of taking bribe
Street vendor accuses policeman of taking bribe

दिल्ली में एक रेहड़ी लगाने वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिसकर्मी पर घूस लेने का आरोप लगा रहा है. इसके साथ ही उसने पुलिसकर्मी को कहा कि वह आत्महत्या कर लेगा.

रेहड़ी लगाने वाले का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पुलिसकर्मी पर घूस लेने का गंभीर आरोप लगा रहा है. इसमें व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी रेहड़ी-पटरी लगाने वालों से पैसे लेते हैं.

बताया जा रहा है कि लाजपत नगर मार्केट में पुलिसकर्मी ने रेहड़ी लगाने वाले की दुकान हटवा दी. इस पर दुकानदार नाराज होकर पुलिसकर्मी के सामने ही आत्महत्या करने की बात कहने लगता है. इस दौरान उसने यह भी कहा कि रेहड़ी लगाने के लिए 5 हजार रुपये देने के बावजूद दुकान नहीं दी जा रही है. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर पुलिस का पक्ष लेने का भी प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है.

यह भी पढ़ें-Hariyanvi Woman in Delhi Metro: प्रेमी जोड़े को खरी-खोटी सुनाने वाली हरियाणवी महिला का वीडियो फिर वायरल

बता दें कि लाजपत नगर मार्केट दिल्ली के प्रसिद्ध बाजारों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में नामी दुकानें हैं. हालांकि यहां पर बड़ी संख्या में रेहड़ी-पटरी की दुकानें भी लगती हैं. ऐसे में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी पुलिसकर्मी द्वारा घूस लेने की बात सामने आई हो. इससे पहले एक महिला सब इंस्पेक्टर के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने पर रोने लगी थी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में मौसा ने भतीजे को ईंट मारकर किया अधमरा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.