ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर दिल्ली में करता था सप्लाई, नोएडा में हुआ गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 8:55 PM IST

नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 37 किलो 470 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया है. यह गांजे को आंध्रप्रदेश से लेकर आया था और दिल्ली में सप्लाई करने वाला था, लेकिन उसे पहले ही पुलिस ने इसको पकड़ लिया.

f
f

नई दिल्ली/नोएडा: मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर में लगातार कड़ी कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में बुधवार को ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. दरसअल बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र के चिपयाना अंडरपास के नजदीक चेकिंग कर रही थी, तभी एक मारुति कार आती हुई पुलिस को दिखाई दी. पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान गाड़ी में सवार युवक घबराने लगा और जब पुलिस ने उसकी गाड़ी की सही तरीके से तलाशी ली तो उसमें से गांजे की भारी खेप बरामद हुई.

पुलिस ने इस दौरान उसकी गाड़ी से 37 किलो 470 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस गांजे की कीमत बाजार में करीब ढाई लाख रुपये है. पुलिस ने इस दौरान मुन्ना नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया जो कि मूल रूप से समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है. फिलहाल यह थाना क्षेत्र के तिगड़ी में रह रहा था.

आंध्र प्रदेश से लेकर आया था गांजा: थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि यह बड़े ही शातिर किस्म का गांजा तस्कर है, जो लंबे समय से इस गाजे की तस्करी कर रहा था. यह आंध्र प्रदेश से इस गांजे को गाड़ी में छुपा कर लाया था और दिल्ली में एक व्यक्ति को सप्लाई करने वाला था. बुधवार को यह इस गांजे को लेकर दिल्ली ही जा रहा था, लेकिन चेकिंग के दौरान ही इसे गिरफ्तार कर लिया गया और इससे यह गांजा बरामद हो गया. इसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही इस पूरे गिरोह का भी भंडाफोड़ किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: एमसीडी स्कूल के टीचर पर तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ रेप का आरोप

ग्रेटर नोएडा में शराब तस्कर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की थाना कासना पुलिस ने बुधवार को मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 82 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुए हैं. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जो कि पहले भी एक बार जेल जा चुका है.

कासना थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. यह पहले भी एक बार जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मारपीट, रंगदारी जैसी कई वारदात को अंजाम देता रहा है. इसके खिलाफ कई बार शिकायत पर कासना पुलिस ने कई बार दबिश भी डाली है लेकिन आरोपी चकमा देकर भाग जाता था. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से 82 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किए गए है.

इसे भी पढ़ें: जिगोलो ऐप के जरिए नौकरी देने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले 2 आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.