ETV Bharat / state

दिल्ली के लाजपत नगर में सीनियर सिटीजन की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 9:01 AM IST

delhi news hindi
सीनियर सिटीजन की हत्या

लाजपत नगर चार में सीनियर सिटीजन की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मृतका की पहचान 75 वर्षीय कुलवंत कौर के रूप में हुई है.

नई दिल्ली : दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के लाजपत नगर चार में सीनियर सिटीजन की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मृतका की पहचान 75 वर्षीय कुलवंत कौर के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में पता चला कि महिला के कान के टॉप्स और गले की चेन गायब है. घर की अलमारी का लॉक भी टूटा पड़ा था. इसलिए लूटपाट के लिए मर्डर की आशंका जाहिर की जा रही है.

पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. बुजुर्ग कुलवंत कौर अमर कॉलोनी स्थित लाजपत नगर-4 में रहती थीं. पति सुरेंद्र सिंह की मौत हो चुकी हैं.

डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे मर्डर की कॉल मिली थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो दूसरी मंजिल पर रह रही कुलवंत की देवरानी अमरजीत ने बताया कि मेड काम के लिए आई तो जेठानी अचेत पड़ी थीं. रिश्तेदार तुरंत उन्हें नेशनल हार्ट इस्टिट्यूट ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतका के शरीर में जाहिर तौर पर कोई गहरा जख्म नहीं है. इसलिए आशंका है कि लूटपाट के दौरान गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमॉर्टम का इंतजार है.

दिल्ली में सीनियर सिटीजन की हत्या

ये भी पढ़ें : दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड फौजी लापता, उनके व्हाट्सएप नंबर से 'सर तन से जुदा' का मैसेज आने से दहशत में परिजन

क्राइम और फरेंसिक टीम ने घर के अंदर से सैंपल उठाए हैं. पुलिस के अनुसार घर के अंदर फ्रेंडली एंट्री लग रही है, पुलिस घर आने-जाने वालों का पता लगा रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. ताकि महिला की मौत का वजह पता लग सके.

ये भी पढ़ें : नरेला में कंस्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

Last Updated :Nov 9, 2022, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.