ETV Bharat / state

Pak Woman in Noida: 5वीं पास पाकिस्तानी महिला बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, कंप्यूटर में भी एक्सपर्ट...

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 9:04 PM IST

पाकिस्तान से नोएडा के रबूपुरा पहुंची 27 साल की महिला केवल 5वीं तक पढ़ी हैं. लेकिन, वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने में सक्षम हैं. वहीं कंप्यूटर चलाने में भी काफी एक्सपर्ट हैं. इसलिए जांच एजेंसियां इस मामले में जासूसी एंगल खंगाल रही है.

सीमा तोड़ भारत पहुंची PAK महिला सीमा
सीमा तोड़ भारत पहुंची PAK महिला सीमा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दो सरहदों की सीमा तोड़कर पाकिस्तान से भारत पहुंची 27 साल की महिला को प्रेमी और बच्चों सहित पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था. अब पुलिस पूछताछ में जो पता चला है वह बेहद चौंकाने वाला है. पूछताछ में महिला से जब उसकी शैक्षिक योग्यता के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह केवल 5वीं तक पढ़ी है, लेकिन महिला फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है. कंप्यूटर चलाने में भी एक्सपर्ट है.

सूत्रों के अनुसार, महिला द्वारा दी गई जानकारी दस्तावेजों से मेल नहीं खा रही है. डीसीपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद महिला ने बताया था कि 2019 में उसके पति सऊदी अरब चले गए, जिसके बाद उसका अपने पति से कोई संबंध नहीं है. जबकि, पासपोर्ट के मुताबिक उसने अपने सबसे छोटी बेटी को 2 जनवरी 2021 को जन्म दिया. उसकी आयु केवल ढाई वर्ष है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब 2019 के बाद पति से संपर्क नहीं था तो छोटी बेटी ढाई वर्ष की कैसे हैं? इससे यह बात सामने आई है कि या तो वह गलत जानकारी दे रही है या उसके पास से मिले दस्तावेज फर्जी हैं.

बच्चों की जन्मतिथि पर नहीं हो रहा विश्वासः महिला के अनुसार, उसका पहला बेटा शादी के 3 वर्ष बाद जनवरी 2018 में हुआ. इसके 12वें महीने में 27 दिसंबर को पहली बेटी का जन्म हुआ. वहीं, 23 दिसंबर 2019 को दूसरी बेटी का जन्म हुआ. महिला और उसके बच्चों की आयु प्रमाण पत्रों की बजाय मौखिक रूप से बताई गई उम्र से मेल नहीं खा रही है. इन सब बातों से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों का संदेह बढ़ रहा है.

सीमा तोड़ भारत पहुंची PAK महिला सीमा
सीमा तोड़ भारत पहुंची PAK महिला सीमा

दिया गया मोबाइल नंबर भी बंदः इतना ही नहीं, पूछताछ के दौरान महिला के द्वारा जो उसके परिवार और जानकारों के नंबर दिए गए थे उन पर पुलिस ने कॉल की तो कई नंबर बंद पाया गया. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला से प्राप्त हुए दस्तावेज व मोबाईल फोन की जांच की जा रही है. साथ ही महिला के द्वारा बताई गई जानकारी को भी पुलिस चेक कर रही है.

क्या है मामला: पाकिस्तान के कराची की रहने वाली महिला की PUBG के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन से जान पहचान हुई. उसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और फिर मामला प्यार तक पहुंच गया. सचिन से मिलने के लिए वह कराची से नेपाल आ गई. वहीं पर एक होटल में दोनों की मुलाकात हुई और 7 दिन दोनों साथ में रहे. उसके बाद वह वापस कराची चली गई और सचिन भारत लौट आया.

लेकिन वहां पर साथ रहने के दौरान किए गए वादे के बाद उसने सचिन के साथ जिंदगी बिताने का निर्णय लिया और वह अपने 4 बच्चों को साथ लेकर बीते मई में नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में आ गई. इस दौरान वह रबूपुरा में प्रेमी के साथ किराए के मकान में रहने लगी. जब उन्होंने शादी की योजना बनाई तो पुलिस को इसकी जानकारी हो गई. उसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला उसके प्रेमी और बच्चों सभी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया.

ये भी पढ़ें: बच्चों सहित बॉयफ्रेंड के पास नोएडा पहुंची पाकिस्तानी महिला को पुलिस ने किया ट्रेस, जासूसी की संभावना

ये भी पढ़ें: Pak Woman in Noida: प्यार पाने पाकिस्तान से भारत पहुंची टिकटॉक स्टार, पुलिस के सवालों में उलझी!

Last Updated : Jul 7, 2023, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.