ETV Bharat / state

Murder in Shiv Nadar University: छात्रा के परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : May 19, 2023, 9:20 PM IST

ग्रेटर नोएडा के शिव नाडर यूनिवर्सिटी में छात्रा की हत्या के बाद मृतक छात्रा के परिवार वालों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो के शिव नाडर यूनिवर्सिटी में मृतक छात्रा के परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. शुक्रवार को छात्रा के शव का पोस्टमार्टम हो गया. उसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए उसे कानपुर लेकर गए. परिजनों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के अंदर हथियार लेकर छात्र कैसे पहुंचा. यह यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था में चूक है. दरअसल, शिव नाडर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एक छात्र ने पहले साथ पढ़ने वाली एक छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में छात्र ने खुद को भी गोली मार ली.

मृतक छात्रा के चाचा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से गुरुवार को छात्रा के एक्सीडेंट की सूचना दी गई. सूचना पाकर परिजन आनन-फानन में यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहां पर उन्हें पता चला कि उनकी बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह सीधे तौर पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन की लापरवाही है. उन्होंने कहा है कि वह अभी अंतिम संस्कार करने के लिए शव को गांव लेकर जा रहे हैं. उसके बाद वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के लिए उन पर कार्रवाई की मांग करेंगे.

यूनिवर्सिटी में इस प्रकार की घटना होना बड़ी बात: मृतक छात्रा के ताऊ ने कहा कि यूनिवर्सिटी में खुलेआम उनकी बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इतनी नामी यूनिवर्सिटी में इस प्रकार की घटना होना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में इस प्रकार की घटना होने से देश में पढ़ने वाले बच्चों को और उनके परिजनों को काफी दुख पहुंचा है. इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लापरवाही की जांच होनी चाहिए.

ْये भी पढ़ें: Women and Minor Caught: सम्मोहित कर महिलाओं से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, महिला सहित नाबालिग लड़की को पकड़ा गया

छात्रों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल: गौरतलब है कि जिस प्रकार यूनिवर्सिटी में खुलेआम छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उससे पूरे देश के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. एक तरफ यूनिवर्सिटी प्रबंधन मोटी फीस लेकर सुरक्षा का भरोसा दिलाता है. वहीं खुलेआम यूनिवर्सिटी परिसर में इस प्रकार की घटना हो जाना यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े करता है.

ْये भी पढ़ें: Ghaziabad triple talaq: महिला को दिया तीन तलाक, ससुर ने किया हलाला, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.