ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में पुलिस की लुटेरे से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार मोबाइल लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है, पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाईक, मोबाइल सहित समान बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 10:34 AM IST

ग्रेटर नोएडा में पुलिस की लुटेरे से मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान नॉलेज पार्क थाना पुलिस और मोबाइल फोन लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी लुटेरे के पैर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल, तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस चेकिंग अभियान के दौरान नॉलेज पार्क थाना पुलिस एलजी गोल चक्कर पर वहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ती दिखाई दिया. जब पुलिस ने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए शारदा यूनिवर्सिटी की तरफ भागने लगा. इसी बीच पुलिस की बाइक सवार लुटेरे से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बाइक सवार के पैर में गोली लगी है घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

एडीसीपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल जमील खान उर्फ भोपा एक शातिर किस्म का मोबाइल लुटेरा है. आरोपी रबूपुरा क्षेत्र के आजाद नगर कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से एक बैग भी बरामद किया गया है जिसमें चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. एडीसीपी ने ये भी बताया कि आरोपी के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जी रही है वहीं इसका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

ग्रेटर नोएडा में पुलिस की लुटेरे से मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान नॉलेज पार्क थाना पुलिस और मोबाइल फोन लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी लुटेरे के पैर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल, तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस चेकिंग अभियान के दौरान नॉलेज पार्क थाना पुलिस एलजी गोल चक्कर पर वहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ती दिखाई दिया. जब पुलिस ने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए शारदा यूनिवर्सिटी की तरफ भागने लगा. इसी बीच पुलिस की बाइक सवार लुटेरे से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बाइक सवार के पैर में गोली लगी है घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

एडीसीपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल जमील खान उर्फ भोपा एक शातिर किस्म का मोबाइल लुटेरा है. आरोपी रबूपुरा क्षेत्र के आजाद नगर कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से एक बैग भी बरामद किया गया है जिसमें चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. एडीसीपी ने ये भी बताया कि आरोपी के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जी रही है वहीं इसका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.