ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रही तीन विदेशी महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:41 PM IST

नोएडा पुलिस लगातार ग्रेटर नोएडा में रह रहे विदेशी नागरिकों का सत्यापन कर रही है. इसी दौरान पुलिस ने शनिवार को भी चेकिंग के दौरान तीन विदेशी महिलाओं को हिरासत में ले लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मामले की जानकारी देते एडीसीपी अशोक कुमार सिंह

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दो अवैध ड्रग्स की फैक्ट्री मिलने के बाद कई विदेशी नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से पुलिस लगातार ग्रेटर नोएडा में रह रहे विदेशी नागरिकों का सत्यापन कर रही है. सत्यापन के दौरान लगातार अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया जा रहा है. शनिवार को भी सत्यापन के लिए पुलिस ने ओमीक्रोन-1 सोसाइटी में विदेशी नागरिकों के डाक्यूमेंट्स की जांच की. सत्यापन के दौरान तीन विदेशी महिलाएं अपने वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

वहीं सत्यापन के दौरान पुलिस को देख कर कुछ विदेशी नागरिक खुद को बचाने के लिए बेड नीचे छुप गए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब पुलिस सत्यापन करने मौके पर पहुंची तो वहां पर दो नाइजीरियन बेड के अंदर छुप गए. पुलिस ने जानकारी के बाद उनको वहां से निकाल कर हिरासत में लिया है.

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को कासना पुलिस ने सत्यापन चेकिंग अभियान के दौरान 3 युगाण्डा की रहने वाली विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है. कासना पुलिस ने ओमीक्रोन-1 सोसाइटी में अवैध रूप से रह रही महिलाओं को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण करा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु एफआरआरओ आर के पुरम नई दिल्ली भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: द्वारका में राह चलते शख्स से मोबाइल लूटने वाले दो स्नैचर गिरफ्तार

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में 16 मई को सूरजपुर थाना क्षेत्र से एक अवैध ड्रेस बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई. वहां से पुलिस ने 200 करोड रुपए का अवैध ड्रग्स बरामद किया और 10 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 30 मई को बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक और अवैध ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी गई. यहां से भी पुलिस ने 150 करोड़ की अवैध ड्रग्स बरामद की और तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद से लगातार पुलिस विदेशी नागरिकों का सत्यापन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर पुरुषों से करता था दोस्ती, फिर न्यूड फोटो भेजकर करता था ब्लैकमेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.